दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से नवविवाहित महिला के गायब हो जाने से हड़कंप मच गया. महिला और उसका पति हनीमून मनाकर वापस लौटे थे. उन्हें एयरपोर्ट से ही लखनऊ के लिए फ्लाइट लेनी थी.
यूपी की राजधानी लखनऊ में रहने वाला यह नवविवाहित युगल हनीमून मनाने के लिए हिमालय की तलहटी में बसे बागडोगरा गया था. हनीमून मनाकर युगल दिल्ली के रास्ते वापस लखनऊ जा रहा था. सोमवार की शाम महिला अपने पति को बाहर छोड़कर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के शौचालय में गई थी. उसके बाद वह नहीं लौटी.
महिला के पति ने आधे घंटे इंतजार करने के बाद पत्नी को तलाश किया. मगर वह नहीं मिली. तब उसने सुरक्षा अधिकारियों को बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. शिकायत मिलने के बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों परेशान हाल पति के साथ सीसीटीवी फुटेज देखी.
फुटेज में एक महिला नीले रंग की साड़ी पहने शौचालय में प्रवेश करते दिख रही है. उसके बाद उन लोगों ने देखा कि वॉशरूम से एक महिला बुर्का पहने बाहर की तरफ निकल कर गई. परेशान पति ने कहा कि बुर्के वाली महिला की ऊंचाई और चाल उसकी पत्नी जैसी ही था. इसके बाद टर्मिनल के बाहर लगे कैमरों की फुटेज को भी स्कैन किया गया.
अन्य सीसीटीवी से फुटेज देखने पर पता चला कि बुर्का पहने एक महिला को टर्मिनल से बाहर निकल गई है. और वह वीआईपी पार्किंग के पास एक अज्ञात व्यक्ति से मिल रही है. इसके बाद वह महिला उस अज्ञात व्यक्ति के साथ टैक्सी लेन में खड़े एक अन्य व्यक्ति से मिली. और फिर वे तीनों से निकलकर भीड़ और वाहनों के बीच कहीं गुम हो गए.
सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि महिला का पति 30 मिनट से ज्यादा वक्त तक वॉशरूम के बाहर अपनी पत्नी का इंतजार करता रहा. उसकी पत्नी अपना हैंडबैग और मोबाइल फोन भी पति के पास ही छोड़ गई थी.
पुलिस को शक है कि कोई महिला पहले से उसकी पत्नी को बुर्का देने के लिए वॉशरूम में मौजूद थी. पुलिस का मानना है कि हो सकता है महिला ने जान-बूझकर अपना मोबाइल फोन पति के पास छोड़ा हो ताकि उसे ट्रैक नहीं किया जा सके. सीसीटीवी से सारा मामला खुल जाने के बाद पति वहां से चला गया उसने कोई शिकायत भी दर्ज नहीं कराई.
बताया जा रहा है कि महिला खुद वहां से गई है जिससे लगता है कि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गई है. हालांकि इस बात की न तो कोई पुष्टि हो पाई है और न ही इस संबंध में कोई मामला दर्ज कराया गया है.