scorecardresearch
 

निर्भया कांडः NHRC ने मुख्य सचिव और पुलिस कमिश्नर को समन भेजा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने निर्भयाकांड के नाबालिग दोषी की रिहाई लेकर दिल्ली और केंद्र के तीन बड़े अधिकारियों को एक सम्मन जारी किया है.

Advertisement
X
आयोग ने नाबालिग दोषी की रिहाई पर सोमवार तक रिपोर्ट मांगी है
आयोग ने नाबालिग दोषी की रिहाई पर सोमवार तक रिपोर्ट मांगी है

Advertisement

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने निर्भया कांड के नाबालिग दोषी की रिहाई लेकर दिल्ली के प्रमुख सचिव, पुलिस कमिश्नर और केंद्रीय गृह सचिव को एक समन जारी किया है.

एनएचआरसी समन जारी करते हुए दिल्ली के मुख्य सचिव, दिल्ली के पुलिस आयुक्त और केंद्रीय गृह सचिव को निर्भयाकांड के नाबालिग दोषी की रिहाई पर सोमवार तक एक रिपोर्ट देने के लिए कहा है. या फिर समन पाने वाले पक्षों को इस मामले के नाबालिग दोषी की रिहाई से पहले आयोग के समक्ष पेश होना होगा.

गौरतलब है कि निर्भया कांड के 6 दोषियों में से एक नाबालिग था. वारदात के दिन यानी 16 दिसंबर 2012 को वह नाबालिग दोषी साढ़े 17 साल का था. निर्भया के साथ बेरहमी से सामूहिक बलात्कार करने के मामले में चार दोषियों को मौत की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

इस शर्मनाक वारदात के एक दोषी ने जेल में ही खुदकुशी कर ली थी. जबकि नाबालिग दोषी को तीन साल के लिए सुधार केंद्र भेज दिया गया था. जिसे 20 दिसंबर को रिहा किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement