scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस के 'मुखबिर' पर NIA ने रखा दो लाख का इनाम

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भगोड़े आतंकी साबिर खान पठान पर दो लाख का इनाम घोषित किया है. जो भी शख्स उसके बारे में सूचना देगा उसे कैश इनाम दिया जाएगा. साबिर को हथियार और विस्फोटक पदार्थ रखने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. वह दिल्ली पुलिस का मुखबिर था.

Advertisement
X
भगोड़े आतंकी साबिर खान पठान पर दो लाख का इनाम घोषित.
भगोड़े आतंकी साबिर खान पठान पर दो लाख का इनाम घोषित.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने भगोड़े आतंकी साबिर खान पठान पर दो लाख का इनाम घोषित किया है. जो भी शख्स उसके बारे में सूचना देगा उसे कैश इनाम दिया जाएगा. साबिर को हथियार और विस्फोटक पदार्थ रखने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. वह दिल्ली पुलिस का मुखबिर था.

NIA ने कहा कि आम जनता से कोई भी शख्स यदि साबिर खान पठान के बारे में कोई भी उपयुक्त सूचना देता है, जिससे उसकी गिरफ्तारी हो सकती है, तो उसे दो लाख रुपये कैश देकर सम्मानित किया जाएगा. उसका नाम और पता भी गोपनीय रखा जाएगा.

मार्च, 2013 में आतंकी हमला करने के आरोप में दिल्ली पुलिस सैयद लियाकत शाह उर्फ लियाकत बुखारी को गिरफ्तार किया था. उस पर भारत आकर आतंकवादी हमले की साजिश रचने का आरोप था. इसे बाद में NIA क्लीन चिट दे दी थी. उसकी जगह साबिर को आरोपी बनाया था.

NIA ने पठान के खिलाफ धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एक आरोपपत्र दाखिल किया था. एनआईए के पास एक सीसीटीवी फुटेज भी है. इसमें जामा मस्जिद के पास हाजी अराफात गेस्ट हाउस में एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है.

चार्जशीट में कहा गया कि वह संदिग्ध कोई और नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अफसरों का मुखबिर साबिर खान पठान था. इसे स्पेशल सेल ने लोधी कॉलोनी थाने से फरार करवा दिया था. अफसरों का फोन रिकॉर्ड खंगाला गया, तो पता चला कि पठान उनके संपर्क में था.

Advertisement
Advertisement