scorecardresearch
 

बंगलुरुः एनआईए के हाथ आया अलकायदा का संदिग्ध

बंगलुरु से अलकायदा का एक संदिग्ध गिरफ्तार किया गया है. मौलाना अंजर शाह नामक यह संदिग्ध भारत में अलकायदा के लिए काम कर रहा था.

Advertisement
X
अंजर शाह से पहले भी अलकायदा के तीन संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं
अंजर शाह से पहले भी अलकायदा के तीन संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं

Advertisement

आतंकी संगठन अलकायदा का एक संदिग्ध बंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया गया. मौलाना अंजर शाह नामक यह संदिग्ध भारत में अलकायदा के स्लीपर सेल से जुड़ा हुआ है. उसे आतंकी संगठन ने अहम काम सौंपा था.

भारत में यह अलकायदा से जुड़ी चौथी गिरफ्तारी है. इससे पहले भी इस आतंकी संगठन के तीन संदिग्ध गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मौलाना अंजर शाह को एनआईए की एक टीम ने बुधवार को बंगलुरु के जयनगर से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वह पहले गिरफ्तार किए जा चुके आसिफ के घर गया था.

शाह से पहले भी चार संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं

सूत्रों के मुताबिक मौलाना अंजर भारत में अलकायदा को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था. उसके कंधों पर संगठन में नौजवानों को भर्ती करने की जिम्मेदारी भी थी. आसिफ से शाह से की मुलाकात एक धार्मिक आयोजन में हुई थी.

Advertisement

उसकी गिरफ्तारी का खुलासा गुरुवार की शाम को हुआ, जब मौलाना अंजर शाह को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. अलकायदा के इस संदिग्ध आतंकी को अदालत ने 20 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

सूत्रों ने जानकारी मिली है कि मौलाना अंजर शाह भारतीय उपमहाद्वीप के अलकायदा चीफ आसिम उमर से भी जुड़ा हुआ था. मौलाना की गिरफ्तारी के साथ ही भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के चार आतंकियों को पकड़ा जा चुका है.

गौरतलब है कि सबसे पहले अलकायदा के संदिग्ध मोहम्मद आसिफ को यूपी के संभल से पकड़ा गया था. उसके बाद जफर मसूद और अब्दुल रहमान नामक संदिग्ध गिरफ्तार किए गए थे. भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का गठन सितम्बर 2014 में किया गया था.

Advertisement
Advertisement