बहुचर्चित समझौता ब्लास्ट केस में NIA को बड़ा झटका लगा है. इस केस के चार गवाह NIA कोर्ट में अपने बयानों से मुकर गए हैं. पंचकूला की विशेष NIA कोर्ट में आज सुनवाई हो रही थी. इसमें पांच गवाहों के बयान दर्ज हुए हैं. अगली सुनवाई 18 सितम्बर को होगी.
जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट के मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद सहित लोकेश शर्मा, कमल चौहान और राजेन्द्र चौधरी को कोर्ट में पेश किया गया. असीमानंद के खिलाफ जिन चार गवाहों ने पहले बयान दिए थे, वे आज मुकर गए. अगली सुनवाई के लिए कोर्ट द्वारा चारों गवाहों को सम्मन भेजे गए हैं.
बताते चलें कि समझौता एक्सप्रेस ट्रेन में फरवरी 2007 को हुए बम धमाके के मुख्य आरोपी स्वामी असीमानंद को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से पिछले महीने जमानत मिल गई थी. इसमें 68 लोगों की जान चली गई थी और 50 से ज्यादा जख्मी हुए थे. मरने वालों में ज्यादातर पाकिस्तानी थे.
असीमानंद के सामने जमानत के लिए शर्त रखी गई थी कि NIA कोर्ट को सूचित किए बिना वह देश नहीं छोड़ सकेंगे. इसके साथ ही अपना पता और मोबाइल नंबर कोर्ट को देंगे. गवाहों को प्रभावित नहीं कर सकेंगे. उनपर हत्या और राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज किया गया है.