scorecardresearch
 

कत्ल की गिनती तक भूल चुके हैं ये खूंखार कातिल!

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने द्वारा एनआईए अफसर तंजील अहमद मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी मुनीर और आशुतोष को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है. यहां दिल्ली पुलिस की हिरासत में आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. हैरान की बात तो ये है कि इनके ये भी नहीं पता कि इन्होंने कितने कत्ल किए हैं. पुलिस कई मामलों में इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
मुख्य आरोपी मुनीर और आशुतोष
मुख्य आरोपी मुनीर और आशुतोष

यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने द्वारा एनआईए अफसर तंजील अहमद मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी मुनीर और आशुतोष को ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है. यहां दिल्ली पुलिस की हिरासत में आरोपियों ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं. हैरान की बात तो ये है कि इनके ये भी नहीं पता कि इन्होंने कितने कत्ल किए हैं. पुलिस कई मामलों में इनसे पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मुनीर और आशुतोष दिल्ली और यूपी मे कई खौफनाक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. हत्या करना इनके लिए आम बात थी. एनआईए अफसर तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना की इन दोनों ने हत्या की थी. दिल्ली पुलिस का दावा है कि जांच के बाद दिल्ली के करीब 6 सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है. इनसे पूछताच में अभी तक 10 हत्याओं का पता चला है.

डीसीपी मधुर वर्मा के मुताबिक, इनकी गिरफ्तारी से साल 2014 में दिल्ली के कमला नगर मे हुई कैश वैन से 1.5 करोड की लूट और एटीएम के गार्ड का मर्डर, साल 2015 मे जाफराबाद में दिल्ली पुलिस के सिपाही धर्मपाल का मर्डर, सरिता विहार मे दो लोगों को गोली मारकर उनकी बाइक लूटने सहित करीब छह केस में खुलासा हुआ है. सरिता विहार से लूटी बाइक को तंजील मर्डर केस में इस्तेमाल किया गया था.

पुलिस की माने तो ये अपराधी अब तक चार पुलिसवालों की हत्या कर चुके हैं. पुलिसवालों की पिस्टल लूटने के इरादे से ये उनकी हत्या करते थे. लूट की रकम से दोनों प्रॉपर्टी खरीदते थे. दिल्ली पुलिस इनसे कई और मामलों में पूछताछ कर रही है. इसमें कई और बड़े खुलासे होने की संभावना है. बताते चलें कि यूपी एसटीएफ ने खुफिया जानकारी के आधार पर गाजियाबाद से मुनीर को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
Advertisement