उधमपुर आतंकी हमले में जिंदा पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकी नावेद से पूछताछ के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने दो संदिग्धों के स्केच जारी किए है. ये स्केच उत्तर प्रदेश के आयोध्या में रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख स्थलों पर चिपकाए गए हैं. दोनों आतंकियों पर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया है.
आतंकी नावेद से पूछताछ में एनआईए के हाथ कई महत्वपूर्ण सुराग लगे हैं. उसके बाद यूपी सरकार और अयोध्या के प्रशासन को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है. इन दिनों अयोध्या में सावन झूला मेला चल रहा है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेले में आ रहे हैं. ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.
फैजाबाद के एसएसपी उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि उधमपुर की आतंकी घटना के बाद जारी किये गए स्केच पूरे प्रदेश में लगाए जा रहे हैं. खासकर संवेदनशील इलाकों में इनका प्रचार प्रसार किया जा रहा है. ताकि आम जनता इनके चेहरे से वाकिफ रहे. अयोध्या समेत फैजाबाद के सार्वजनिक स्थानों पर ये स्केच चस्पा किए गए हैं.