scorecardresearch
 

पठानकोट: SP सलविंदर सिंह से NIA ने की पूछताछ

पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद एनआईए की टीम घटना स्थल पर पहुंची. आतंकी द्वारा अगवा किए गए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह, उनके दोस्त राजेश वर्मा और उनके कुक से एनआईए ने पूछताछ की है.

Advertisement
X
गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह को आतंकियों ने अगवा कर लिया था
गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह को आतंकियों ने अगवा कर लिया था

Advertisement

पठानकोट में हुए आतंकी हमले के बाद एनआईए की टीम घटना स्थल पर पहुंची. आतंकी द्वारा अगवा किए गए गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह, उनके दोस्त राजेश वर्मा और उनके कुक से एनआईए ने पूछताछ की है.

पठानकोट हमले के बाद सुरक्षा बल लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. अभी तक 6 आतंकवादी मारे जा चुके हैं. जिनके कब्जे से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुआ है. अब इस मामले में एनआईए की टीम गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह से पूछताछ करेगी.

गौरतलब है कि गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह ने सोमवार को कहा था कि वह खुद पीड़ित हैं, संदिग्ध नहीं. उनको गंभीर चोटें लगी हैं. वह किसी तरह मौत के मुंह से वापस आए हैं. उनका कहना था कि आतंकियों ने उन्हें साधारण सिख समझकर छोड़ दिया था.

Advertisement

एसपी सलविंदर सिंह के दोस्त राजेश वर्मा ने बताया था कि एसपी की कार छीनकर आतंकी करीब 20 किलोमीटर तक गए थे. वहां से दूसरी इनोवा गाड़ी ली थी, जिसे हिमाचल प्रदेश के एक गांव में छोड़ दिया गया था. घायल अवस्था में सलविंदर सिंह अकालगढ़ में मिले थे जबकि वहां से तीन किलोमीटर दूर टैक्सी ड्राइवर इकागर सिंह की लाश मिली थी.

बताते चलें कि पठानकोट-जम्मू हाईवे से 31 दिसंबर को आतंकियों ने गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह, उनके दोस्त राजेश वर्मा और कुक को गाड़ी सहित अगवा कर लिया था. आतंकियों ने उनके फोन छीन कर पिटाई की थी. आतंकियों को नहीं पता था कि उन्होंने एक पुलिस अफसर को अगवा किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement