दिल्ली से सटे नोएडा में नाइजीरियाई छात्रों के खिलाफ भड़के लोगों के गुस्से के बीच हैदराबाद में एक फिल्म कलाकार को धोखा देने के मामले में दो नाइजीरियाई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक महिला है. आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, जहां वे रुके हुए थे. उन्हें हैदराबाद ले जाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी नाइजीरियाई की पहचान नोबर्थ चुकवुइडो (36) और अनीममुकन किम (31) के रूप में हुई है. पुलिस ने फिल्म कलाकार की पहचान उजागर नहीं की है. फिल्म कलाकार ने जनवरी में शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक के जरिए संपर्क में आई एक महिला ने उसके साथ धोखाधड़ी की है.
फिल्म कलाकार ने महिला से व्हाट्सएप के जरिए फिल्म के बारे में बातचीत करनी शुरू की थी. महिला ने अपना नाम फेलिसिया इसाक बताया था. महिला ने उसे पैसे देने की पेशकश की और उसे लंदन आने के लिए कहा. कलाकार ने जब कहा कि यह संभव नहीं है. उससे भारत आने के लिए आग्रह किया तो तैयार हो गई.
एयरपोर्ट पहुंची आरोपी महिला
महिला ने उसे अपने पासपोर्ट और टिकट की प्रतियां भेजीं. 20 जनवरी को यह सूचित किया कि वह दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंच गई है. सीमाशुल्क अधिकारियों ने अतिरिक्त सामान के लिए उस पर 25500 रुपये का जुर्माना लगाया है. महिला के आग्रह पर कलाकार ने उसके एक बैंक खाते में ये पैसे ट्रांसफर कर दिए.
बैंक में ट्रांसफर कर दिए पैसे
कुछ घंटे बाद महिला ने फिर से उससे संपर्क किया और कहा कि अधिकारी 50 हजार रुपये का कस्टम टैक्स मांग रहे हैं. कलाकार ने फिर से किम के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दी. महिला ने बाद में सूचना दी कि सभी उड़ानें भर गई हैं. वह अगले दिन हैदराबाद आएगी. अगले दिन फिल्म कलाकार को एक और फोन आया.
ऐसे हुआ धोखे का एहसास
लिखिता नामक एक महिला ने अपने को कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि फेलिसिया के पास से ब्रिटिश मुद्रा मिली है. उसे रिहा करने के लिए 1.20 लाख रुपये का भुगतान करना होगा. इसके बाद फिल्म कलाकार को अहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है. उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद कार्रवाई हुई.