दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में एक नाइजीरियन मूल की लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड की चाकू मारकर हत्या कर दी. दोनों के बीच हर रोज का होने वाला मामूली सा झगड़ा शनिवार को ब्वॉयफ्रेंड के कत्ल की वजह बन गया. पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है.
मृतक युवक का नाम इजू (30) था. नाइजीरियन मूल का इजू अपनी गर्लफ्रेंड उजुम्मा (28) के साथ उत्तम नगर स्थित विपिन गार्डन इलाके में रहता था. उजुम्मा नाइजीरियन फूड की दुकान चलाती थी और इजू कपड़ों के एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का बिजनेस करता था. पड़ोसियों की मानें तो दोनों के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती थी.
शनिवार को एक बार फिर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. बात हाथापाई तक पहुंच गई. इसी बीच उजुम्मा ने धारदार हथियार से इजू पर हमला कर उसके दाहिने हाथ को काट दिया. इजू बेहोश हो गया. शरीर से ज्यादा खून बहता देख उजुम्मा उसे नजदीकी अस्पताल ले गई लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इजू ने दम तोड़ दिया था.
घटना की सूचना जब आसपास के लोगों को मिली तो नाइजीरियन मूल के लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. वह उजुम्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने अस्पताल पहुंच उजुम्मा को हिरासत में लिया. पुलिस ने उजुम्मा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की तफ्तीश जारी है.