scorecardresearch
 

दिल्ली में नाइजीरियाई युवक की पिटाई, VIDEO हुआ वायरल तो जागी पुलिस, 1 गिरफ्तार

एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक अफ्रीकन नागरिक को खंभे में बांधकर रॉड, लाठी, डंडे से पिटाई कर रहे हैं. दरअसल लोगों का आरोप था कि नाईजीरियन नागरिक नशे की हालत में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था जिसके चलते लोगों ने उसे पकड़ा.

Advertisement
X
नाइजीरियाई युवक की पिटाई
नाइजीरियाई युवक की पिटाई

Advertisement

दिल्ली में एक अफ्रीकन नागरिक के साथ बुरी तरह हुई जानलेवा मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद अब दिल्ली पुलिस नींद से जागी है. पुलिस ने इस मामले में कृष्ण कुमार नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कृष्ण के यहां ही चोरी हुई थी, इसमें 4 और लोगों की पहचान हुई है उन्हें भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में पुलिस अब सफाई ये दे रही है कि अहमद जिसकी पिटाई का वीडियो सामने आया है. उसने डॉक्टरों को भी नहीं बताया कि उसकी पिटाई हुई थी.

दरअसल एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक अफ्रीकन नागरिक को खंभे में बांधकर रॉड, लाठी, डंडे से पिटाई कर रहे हैं. दरअसल लोगों का आरोप था कि नाईजीरियन नागरिक नशे की हालत में चोरी की घटना को अंजाम दे चुका था जिसके चलते लोगों ने उसे पकड़ा.

Advertisement

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ये लोग उस नागरिक को पीट रहे हैं. घटना करीब एक हफ्ते पहले दिल्ली के मालवीय नगर इलाके की है. मामले से जुड़ी एक एफआईआर भी सामने आई है जिसमें एक शख्स ने मामला दर्ज कराया है कि उसके यहां एक नाईजीरिया का रहने वाला शख्स चोरी करने आया था. जिसके बाद सीढ़ियों से गिरने से उसको चोट लगी है. जबकि सच वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

इस मामले में पुलिस ने पूरी लापरवाही दिखाई और नाईजीरिया के रहने वाले शख्स को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना 24 सितंबर की है. पुलिस का कहना है की अफ्रीकी मूल के इस शख्स पर चोरी का इल्जाम था इसलिए इसके खिलाफ कार्रवाई की गई. लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर किसी पर चोरी का इल्जाम है तो उसके साथ इस तरह जानवरों वाला सलूक करना कितना जायज है.

फिलहाल अब पुलिस मामले में एक गिरफ्तारी कर चुकी है और मामले की तफ्तीश की बात कर रही है. पुलिस ये भी कह रही है कि अगर पुलिसवालों की लापरवाही सामने आई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. लेकिन सवाल ये उठता है कि पुलिस ने पहले ही मामले को तफ्तीश सही तरीके से क्यों नहीं की.

Advertisement

Advertisement
Advertisement