scorecardresearch
 

निक्की का साथ या अरेंज मैरिज? पसोपेश में था साहिल, चुनना था एक रास्ता, और वो बन गया हत्यारा!

निक्की मर्डर केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पुलिस के मुताबिक, साहिल गहलोत निक्की से छुटकारा पाना चाहता था, वह उसे गुमराह करने के लिए ट्रिप पर जाने का झूठा आश्वासन दे रहा था. उसकी सगाई का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि वह सगाई के दौरान डांस कर रहा है और मस्ती कर रहा है.

Advertisement
X
निक्की यादव और साहिल गहलोत
निक्की यादव और साहिल गहलोत

निक्की मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, 9 फरवरी को साहिल गहलोत ने अपनी सगाई के दिन दोस्तों के साथ जमकर डांस किया था. इसके बाद रात में उसका लिव इन पार्टनर निक्की यादव से झगड़ा हुआ और उसने हत्या कर दी. बाद में साहिल ने निक्की के शव को ढाबे में फ्रिज में रख दिया. इतना ही नहीं अगले दिन साहिल ने अरेंज मैरिज कर ली. 

Advertisement

पुलिस पूछताछ में साहिल गहलोत ने बताया है कि वह पसोपेश में था कि निक्की के साथ रहे, या घर वालों के कहने पर अरेंज मैरिज करे. साहिल के मुताबिक, घरवाले उसपर अरेंज मैरिज करने का दबाव डाल रहे थे, जबकि निक्की उससे रिलेशन में बने रहने के लिए कह रही थी. 

सगाई के बाद निक्की के फ्लैट पर गया था साहिल

पुलिस के मुताबिक, साहिल 9 फरवरी को अपनी इंगेजमेंट के बाद निक्की यादव के फ्लैट पर गया था. इस दौरान उसने निक्की को उसके साथ घूमने जाने के लिए मनाया. साहिल गहलोत के मुताबिक, उसने घटना की रात से 15 दिन पहले ही निक्की का घर छोड़ दिया था. हालांकि, वह 9 फरवरी की रात को निक्की के उत्तर नगर में फ्लैट पर पहुंचा था. यहां वह रात में रुका. 

साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की पहले ही उसके साथ गोवा जाने का प्लान बना चुकी थी. उसने टिकट बुक कर लिया था. लेकिन साहिल का टिकट बुक नहीं हो पाया. ऐसे में उसने हिमाचल जाने का प्लान बनाया. पहले दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन उन्हें पता चला कि उन्हें आनंद विहार से बस पकड़नी पड़ेगी. लेकिन जब वे आनंद विहार पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि उन्हें कश्मीरी गेट ISBT से बस मिलेगी. लेकिन कश्मीरी गेट पहुंचकर जब साहिल ने कार पार्क की, तो दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा होने लगा. 

Advertisement


दूसरी लड़की से सगाई के बाद नाराज थी निक्की

गहलोत के मुताबिक, निक्की उसकी दूसरी लड़की से सगाई और शादी को लेकर नाराज थी. वह उससे लगातार हिमाचल चलने के लिए कह रही थी. लेकिन वह दुविधा में था, क्योंकि उसके घरवाले उसपर अरेंज मैरिज करने का दबाव डाल रहे थे. पुलिस के मुताबिक, निक्की और साहिल के बीच कार में ही झगड़ा हुआ, इसके बाद गहलोत ने उसका गला घोंट दिया.  

निक्की से छुटकारा पाना चाहता था साहिल

पुलिस को आशंका है कि साहिल निक्की से छुटकारा पाना चाहता था, वह उसे गुमराह करने के लिए ट्रिप पर जाने का झूठा आश्वासन दे रहा था. पुलिस ने बताया कि भले ही साहिल कह रहा है कि वह दुविधा में था, लेकिन उसकी सगाई का जो वीडियो सामने आया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि वह सगाई के दौरान डांस कर रहा है और मस्ती कर रहा है. हालांकि, अभी तक साहिल ने ये नहीं बताया कि उसने निक्की की कितने समय हत्या की. 

14 फरवरी को पुलिस ने निक्की के शव को साहिल के ढाबे के फ्रिज से बरामद किया था. आरोप है कि साहिल ने 9 फरवरी की रात को निक्की की कार में डेटा केबल से गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को कार की आगे की सीट पर रखा. वह दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा. इसके बाद शव को ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया. 10 फरवरी को साहिल ने घरवालों की मर्जी से शादी भी कर ली. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement