दिल्ली में एक 9 साल के बच्चे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई. मृतक बच्चे के शरीर पर सिगरेट से दागने के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने बच्चे का शव एक डीडीए पार्क से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं है.
हत्या की यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके की है. जहां ईशु नामक 9 वर्षीय बच्चा अपने परिजनों के साथ रहता था. ईशु अपने माता-पिता की इकलौती संतान था. बीती रात करीब 9 बजे किसी ने बच्चे के शव डीडीए पार्क में पड़ा हुआ देखा. तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. स्थानीय लोगों से शिनाख्त कराने के बाद, उसके परिजनों को हत्या की सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक पीड़ित की हत्या बेरहमी से की गई है. हत्यारों ने हैवानियत की हदें पार कर दी. उन्होंने बच्चे के शरीर पर पेचकस से 12 बार वार किए.
यही नहीं मासूम के शरीर को सिगरेट से भी दागा भी गया है. अपने लाड़ले को इस हाल में देखकर उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उनका कहना है कि उनकी तो किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, फिर क्यूं किसी ने उनके इकलौते बेटे की इस तरह से हत्या कर दी.
पुलिस समझ नहीं पाई है कि ऐसी क्या वजह रही, जिस कारण एक 9 साल के बच्चे की इतनी बेरहमी से हत्या की गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.