scorecardresearch
 

निर्भया केसः फांसी से पहले तिहाड़ में होगी डमी तैयारी, जेल नंबर 3 में लटकाए जांएगे दोषी

दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों से बात की और फिर उनको 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाए जाने का फरमान सुना दिया.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल में फांसी से पहले होगी डमी तैयारी (सांकेतिक)
तिहाड़ जेल में फांसी से पहले होगी डमी तैयारी (सांकेतिक)

Advertisement

  • पटियाला हाउस कोर्ट ने तय की फांसी की तारीख
  • निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी
  • 22 जनवरी को जेल कक्ष नंबर 3 में दी जाएगी फांसी

निर्भया गैंगरेप के दोषियों का डेथ वारंट जारी कर दिया गया है और अब इन चारों दोषियों को 22 जनवरी की सुबह 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी. लेकिन फांसी दिए जाने से पहले तिहाड़ में फांसी की डमी तैयारी की जाएगी. हालांकि डमी की यह प्रक्रिया आज बुधवार को नहीं होगी, लेकिन आने वाले किसी भी दिन इसे अंजाम दिया जा सकता है, हालांकि अभी इसके लिए तारीख तय नहीं की गई है.

तिहाड़ जेल के अधिकारी दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने से पहले डमी तैयारी करेंगे और यह डमी प्रक्रिया जेल नंबर 3 में ही की जाएगी. डमी प्रक्रिया के समय पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता, अधीक्षक और अन्य जेल अधिकारी मौजूद रहेंगे. 22 जनवरी को तिहाड़ जेल के कक्ष 3 में सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी.

Advertisement
कोर्ट के फैसले के बाद मेरठ के पवन जल्लाद ने कहा, 'मैं उन्हें फांसी पर लटकाने के लिए तैयार हूं. फांसी से पहले उनका वजन लिया जाएगा.' पवन ने आगे कहा कि रेत से भरे बोरे का परीक्षण फांसी के एक या दो दिन पहले किया जाता है. इस दौरान डॉक्टर और सुपरिटेंडेंट भी मौजूद रहते हैं. इससे पहले आजतक के मंच पर भी पवन जल्लाद ने कहा था कि वह निर्भया केस के चारों दोषियों को फांसी देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह उसका खानदानी काम है.

पटियाला कोर्ट ने सुनाया फैसला

राजधानी दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप कांड को लेकर मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारों दोषियों (पवन गुप्ता, मुकेश सिंह, विनय शर्मा और अक्षय ठाकुर) से बात की और फिर उनको 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाए जाने का फरमान सुना दिया.

कोर्ट की ओर से दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की तारीख का ऐलान करने के बाद चारों दोषियों की डेथ वारंट की कॉपी मंगलवार को ही तिहाड़ जेल पहुंच गई. डेथ वारंट की कॉपी तिहाड़ प्रशासन ने प्राप्त कर ली है. पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों की फांसी की तारीख तय कर दी. दोषियों को 22 जनवरी को 7 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी जाएगी.

Advertisement

कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा कि दोषियों को कानूनी मदद पाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया, लेकिन वो इसे बचने के लिए टूल की तरह इस्तेमाल करते रहे, उन्हें अब और समय नहीं दिया जा सकता. कोर्ट दोषियों के लिए 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी की सजा मुकर्रर करता है.

क्या है पूरा मामला?

16 दिसंबर, 2012 को 23 वर्षीय लड़की के साथ चलती बस में सामूहिक दुष्कर्म किया गया, बाद में उसकी मौत हो गई थी. मामले में 6 आरोपियों को पकड़ा गया. इन सभी में से एक आरोपी नाबालिग था. उसे जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. वहीं, एक अन्य आरोपी राम सिंह ने तिहाड़ जेल में फांसी लगाकर खुदकुशी कर दी थी.

शेष बचे चारों आरोपियों को ट्रायल कोर्ट ने दोषी माना और आरोपियों को दोषी मानते हुए सितंबर 2013 को मौत की सजा सुनाई. फैसले के खिलाफ 2014 में दिल्ली की हाईकोर्ट ने फैसले को बरकरार रखा और मई 2017 में सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्णय को सही माना. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में पुनर्विचार याचिका भी खारिज कर दी थी.

Advertisement
Advertisement