बिहार बेलगाम जुर्म से थर्रा उठा है. अभी दरभंगा के इंजीनियर डबल मर्डर की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि सोमवार को एक इंजीनियर और व्यापारी के मर्डर ने सूबे की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इन हत्याकांड को सिर्फ बड़ी आपराधिक वारदात नहीं बल्कि सियासी नजरिए से भी देखा जा रहा है. इसे लेकर लालू और नीतीश सरकार विरोधियों के निशाने पर है. यही कारण है कि एक हाईलेवल मीटिंग में सीएम नीतीश अफसरों पर झल्ला उठे.
28 दिसंबर, 2015 को बिहार में हुई घटनाएं
इंजीनियर की चाकू से गोंदकर हत्या
सोमवार को हाजीपुर जिले में एक इंजीनियर का शव बरामद हुआ है. उसके शरीर पर जगह-जगह चाकू के निशान थे. मृतक की पहचान अंकित के रूप में हुई, जो बिहार के ही मुजफ्फरपुर जिले का रहने वाला है.
व्यापारी की गोली मारकर हत्या
बिहार के मुजफ्फरपुर के याहयापुर इलाके में एक किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच की जा रही है
पटना में एक शख्स की हत्या
बिहार की राजधानी पटना के बेल्ची इलाके में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
व्यापारियों से लाखों की लूट
कटिहार जिले में लाखों की लूट के बाद इलाके में सनसनी मच गई. यहां एक कपड़ा व्यापारी से बदमाशों ने 2 लाख रुपये लूट लिए, तो वहीं बैंक जा रहे एक मोबाइल व्यापारी से करीब 9 लाख रुपये दिन दहाड़े लूट लिए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव
वैशाली में दो अलग-अलग इलाकों में शव बरामद होने से सनसनी मच गई. हाजीपुर-सोनपुर रेलवे ट्रैक पर गांधी चौक के पास चंदन नामक युवक का शव मिला. वहीं, बराटी थाना क्षेत्र के चकवीवी गांव में भी एक व्यक्ति का शव मिला है. पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है.