scorecardresearch
 

आरुषि-हेमराज मर्डर केस: पूछ रहा है डासना जेल...जाने वाले गए, आने वाले कब आएंगे?

तारीख 16 अक्तूबर. दिन सोमवार. वक्त शाम के चार बज कर पचपन मिनट. गाजियाबाद की डासना जेल का गेट खुलता है और डॉक्टर राजेश तलवार और नुपुर तलवार गेट के बाहर कदम रखते हैं. आठ कदम चलने के बाद दोनों रुक जाते हैं. कुछ सेकेंड के बाद फिर कदम बढ़ाते हैं. इस बार 11 कदम चलने के बाद फिर से रुक जाते हैं. मीडिया के कैमरों के लिए.

Advertisement
X
डॉक्टर राजेश तलवार और नूपुर तलवार
डॉक्टर राजेश तलवार और नूपुर तलवार

Advertisement

तारीख 16 अक्तूबर. दिन सोमवार. वक्त शाम के चार बज कर पचपन मिनट. गाजियाबाद की डासना जेल का गेट खुलता है और डॉक्टर राजेश तलवार और नूपुर तलवार गेट के बाहर कदम रखते हैं. आठ कदम चलने के बाद दोनों रुक जाते हैं. कुछ सेकेंड के बाद फिर कदम बढ़ाते हैं. इस बार 11 कदम चलने के बाद फिर से रुक जाते हैं. मीडिया के कैमरों के लिए.

फिर करीब दो मिनट बाद आखिरी बार दोनों कदम बढ़ाते हैं और गाड़ी में बैठ कर जेल से रवाना हो जाते हैं. दोनों को जाता देख डासना जेल खुद से सवाल पूछती है कि जाने वाले तो गए अब आरुषि के कातिल के तौर पर कौन यहां आएगा? कभी कोई आएगा भी या नहीं? क्या मर्डर मिस्ट्री बनकर यह सनसनीखेज केस यूं हमेशा कहीं दब तो नहीं जाएगा?

Advertisement

डासना जेल के गेट से जैसे ही तलवार दंपत्ति ने कदम बाहर रखा वो आज़ाद हो गए. कैद से. सज़ा से. कानून से. इलज़ाम से. तोहमतों से. सबसे. तलवार दंपत्ति और उनकी रिहाई को लेकर कुछ हद तक कानूनी पेचीदगियों की मेहरबानी से पिछले चार दिनों से ये जेल गुलजार थी. गहमागहमी थी. मीडिया का जमावड़ा था. तमाशबीन थे. हैरान-परेशान पुलिसवाले थे.

अब डासना जेल एक बार फिर से खामोश है. जेल का गेट फिर से बंद है. जेल की चारदीवारी फिर से उसी सन्नाटे में डूब चुकी है. मडिया, भीड़, तमाशबीन, पुलिसवाले. सभी आहिस्ता-आहिस्ता रुख्सत हो लिए. मगर डासना जेल अब भी ये सवाल पूछ रही है कि जिसे चार साल उसने अपनी चारदीवारी में कैद रखा अगर वो बेकसूर थे तो फिर चार साल तक यहां क्यों थे?

अगर बेकसूर नहीं थे तो फिर इतनी जल्दी क्यों चले गए? और अगर कातिल कोई तीसरा है तो फिर वो यहां अब तक क्यों नहीं आया? कभी आएगा भी या नहीं? या फिर आकर चला गया? दलीलों, वकीलों और कहानियों में उलझी हिंदुस्तान की ये वो मर्ड़र मिस्ट्री है जिसने पिछले नौ सालों में ना जाने कितने ही पेंचोखम देखे हैं.

मगर दावे से आजतक कोई ये दावा नहीं कर पाया कि आरुषि-हमराज के मर्डर की जो कहानी उसके पास है उसके बारे में पुख्ता सबूत भी वो रखता है. ना यूपी पुलिस, ना सीबीआई ना धुरंधर वकील ना मीडिया कोई भी 15-16 मई की उस रात की पहेली को नहीं सुलझा पाय. हर किसी की अपनी कहानी थी. अपनी-अपनी थ्योरी. अपनी-अपनी दलील.

Advertisement

पर सबूत और गवाह से हरेक के हाथ तब भी खाली थे और आज नौ साल बाद भी खाली ही हैं. डॉक्टर राजेश और नुपुर तलवार की रिहाई के बाद फिलहाल आज का सबसे बड़ा सच यही है कि आरुषि और हेमराज का कत्ल तो हुआ...पर उन्हें किसी ने मारा नहीं. यदि मारा होता तो उनका कातिल आज इसी डासना जेल में होता.

फिलहाल अब ना इस जेल में आरुषि-हेमराज का कातिल कैद है और ना ही कानून के किसी पन्ने पर अब आरुषि और हेमराज के कातिल के तौर पर किसी का नाम दर्ज है. वैसे ज्यादा हैरान होने की जरूरत नहीं है. ना आरुषि अकेली ऐसी मिसाल है और ना हेमराज कोई पहला केस. इस देश में ना जाने कितने ही कातिल आज़ाद हैं. कितने केस अधूरे हैं.

Advertisement
Advertisement