नोएडा के कोतवाली फेज 3 से 23 दिसंबर को सेक्टर 67 स्थित झुग्गियों के दो परिवार से लापता हुई तीन किशोरियां को पुलिस ने आज गाजियाबाद के इंदिरापुरम से सकुशल बरामद कर लिया है.ये किशोरियां पिछले पांच दिनों से लापता थीं.
चांदनी, रोशनी और साधना नाम की ये लड़कियां पिछले पांच दिन से लापता थीं, जिन्हें पुलिस ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम से सकुशल बरामद किया है. पुलिस के अनुसार मूल रूप से एटा के रहने वालेसंतोष अपने परिवार के साथ सेक्टर 67 में रहते हैं और निजी कंपनी में काम करते हैं. इनकी चार लड़कियां और दो लड़के हैं.
शनिवार सुबह संतोष और उनकी पत्नी दोनों कंपनी चले गए थे. बच्चे झुग्गी पर ही थे. देर शाम जब दोनों घर पहुंचे तो देखा कि उनकी सात वर्ष की बेटी चांदनी और 12 वर्षीय बेटी रोशनी लापता है.
काफी प्रयास के बाद भी दोनों बच्चियों का कुछ पता नहीं लग सका है. उधर, सेक्टर 67 की ही झुग्गी में रहने वाली बारह वर्षीय साधना भी लापता थी.
परिजनों द्वारा जब काफी प्रयास के बाद भी लापता किशोरियों का कुछ पता नहीं चल सका तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर लड़कियों की तलाश शुरू कर दी.
पुलिस ने लड़कियों को आस-पास के इलाकों में तलाश किया. तलाशी के दौरान पुलिस को पता चला कि लापता लड़कियों ने आखिरी बार कहां खाना खाया था. पुलिस ने जब आस-पास के जिलों में भी तलाश शुरू की तो लड़कियां गाजियाबाद के इंदिरापुरम से सकुशल बरामद हो गईं. तीनों एक साथ ही रास्ता भटककर इंदिरापुरम पहुंच गई थीं. तीनों लड़कियो को उनके परिजनो को सौंप दिया गया है.