उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट पेट्रोल भराने की जिद पर पेट्रोल पंप स्टाफ के साथ झगड़ा करने पर तीन युवकों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. नोएडा में अपनी तरह का यह पहला मामला है. पेट्रोल पंप स्टाफ का कहना है कि बाइक सावर तीन युवक पेट्रोल पम्प पर तेल भराने आए. स्टाफ ने बाइक सावर और पीछे बैठे दोनों सवारियों के पास हेलमेट न होने की वजह से पेट्रोल देने से इनकार कर दिया.
पेट्रोल पंप स्टाफ के इस व्यवहार से नाराज युवक स्टाफ से झगड़ा करने पर उतारू हो गए. तीनों युवकों को भारतीय दंड संहिता की धारा 151(शांतिभंग) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. नोएडा में स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के उद्देश्य से 1 जून से नोएडा और ग्रेटर नोएडा के शहरी पेट्रोल पम्पों पर 'नो हेलमेट नो फ्यूल' का फार्मूला लागू किया गया है.
नोएडा में थाना फेस-3 के अंतर्गत एक पेट्रोल पंप पर शहादत, जीशान और जाहिद ने द्वारा जबरदस्ती पेट्रोल लेने का प्रयास किया और मारपीट करने के लिए उतारू हो गए. इनके खिलाफ पुलिस ने धारा 151 के तहत केस तैयार किया. मामला नगर मजिस्ट्रेट तक पहुंचा जिसके बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्र ने बताया कि आगे भी यदि किसी व्यक्ति के द्वारा इसी प्रकार की कार्रवाई किसी पेट्रोल पंप पर की जाएगी तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी.
इस संबंध में पुलिस को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह ऐसे मामलों पर नजर रखे. पुलिस को निर्देश दिया गया है कि पेट्रोल पंप के स्टाफ के साथ बदसलूकी न हो इसकी व्यवस्था की जाए. सभी पेट्रोल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे किसी भी तरह की हरकत को रिकॉर्ड किया जा सके. दोनों शहरों में कुल 82 पेट्रोल पंप हैं जिसमें से 50 शहरी क्षेत्र में स्थित है.
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होनेवाले नुकसान को रोकने के उद्देश्य से इसे लागू किया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई वाहन चालक किसी पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने का प्रयास करेगा या किसी पेट्रोल पम्पकर्मी के साथ अभद्रता करेगा तो ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन की ओर से कड़े कदम उठाए जाएंगे.