दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने मौके पर ही धरदबोचा. हालांकि, उसके साथी भागने में कामयाब हो गए.
मामला नोएडा के कासना इलाके का है. अलीगढ़ निवासी मुस्तकीम ने नोएडा सेक्टर 93 से ग्रेटर नोएडा के लिए एक कार से लिफ्ट मांगी थी. कार सवारों ने उसे लिफ्ट दी और कुछ दूर चलने के बाद उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. बदमाशों ने मुस्तकीम से एक लाख रुपये छीने और उसे वहीं फेंककर फरार हो गए.
पीड़ित ने इस बात की सूचना तुरंत कासना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. जैसे ही पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोका आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, लेकिन आरोपी वहां से भाग निकले. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए उन्हें आगे जाकर फिर से घेर लिया.
दूसरी बार इस मुठभेड़ में फायरिंग के दौरान एक बदमाश के पांव में गोली लग गई. जिसके बाद उसके दोनों साथी उसे घायल हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने मौके से बदमाशों की गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.