scorecardresearch
 

नोएडा में बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, सड़क पर ही मौत

गोलीबारी की यह घटना नोएडा के थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के तहत आने वाले नोएडा के सेक्टर-60 मेें यूफ्लेक्स के सामने की है. जहां कुछ बाइक सवार बदमाश एक युवक को गोली मारकर फरार हो गए. मृतक युवक का नाम इमरान बताया जा रहा है. युवक मूल रुप से मेरठ का रहने वाला है.

Advertisement
X
बदमाशों की गोली सीधा युवक के गर्दन में लगी (फोटो-तनसीम हैदर)
बदमाशों की गोली सीधा युवक के गर्दन में लगी (फोटो-तनसीम हैदर)

Advertisement

नोएडा में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. नोएडा के थाना सेक्टर -58 क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक युवक पर जिस वक्त फायरिंग हुई उस समय यूफ्लेक्स प्रोजेक्ट से काम करके निकला था. तभी बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उस पर गोली चला दी. फायरिंग में मारे गए युवक की पहचान इमरान के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह घटना नोएडा थाना सेक्टर-58 के तहत आने वाले सेक्टर-60 में यूफ्लेक्स के सामने की है. जहां कुछ बाइक सवार बदमाश रविवार सुबह करीब 8.30 बजे एक युवक को गोली मार कर फरार हो गए. मृतक युवक का नाम इमरान बताया जा रहा है. मृतक युवक मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची. पुलिस ने घायल युवक को आस-पास के लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है बाइक सवार बदमाशों की गोली सीधा युवक के गर्दन में जाकर लगी. मृतक के पास से मोबाइल फोन, पर्स आदि सामान मिला है. फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

मृतक इमरान की उम्र 28 साल बताई जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. नोएडा में नए एसएसपी के आगमन के साथ ही जिस तरह से एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर अपराध पर नकेल कसने को लेकर निर्देश दिए थे, उससे नोएडा वासियों को उम्मीद बंधी थी कि पुलिस का अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड देखने को मिलेगा, लेकिन इसका अपराधियों पर कोई असर होता नजर नहीं आ रहा है.

Advertisement
Advertisement