यूपी के नोएडा में लूट के इरादे से एक कोठी में घुसे बदमाशों ने गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि घर में मौजूद एक बुज़ुर्ग महिला समेत तीन महिलाओं को घायल कर दिया. वारदात के बाद एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया जबकि दो मौके से फरार हो गए.
मामला नोएडा के सेक्टर-44 का है. जहां कोठी नंबर सी-83 एक बुज़ुर्ग महिला अपनी नौकरानी सावित्री के साथ मौज़ूद थी. दोपहर करीब 2 बजे तीन बदमाश घर के अंदर प्लंबर बनकर दाखिल हुए. बुजुर्ग महिला को जब शक हुआ तो उसने अपने दामाद को इस बात की तस्दीक करने के लिए फोन किया कि क्या उसने प्लंबर भेजा है, लेकिन जैसे ही बुज़ुर्ग महिला ने अपने दामाद को फोन मिलाया तभी बदमाशों ने महिला पर बन्दूक की बट से हमला कर दिया,
महिला को बचाने आई नौकरानी सावित्री को भी बदमाशों ने घायल कर दिया. इस बीच फोन बंद नहीं हुआ था. लिहाज़ा चीख की आवाज़ फोन पर सुनकर बुज़ुर्ग महिला के दामाद विनोद ने इसकी सूचना आस-पास के कुछ लोगों और सोसाइटी के गार्ड को दे दी. जिसके बाद तमाम लोग कोठी के बहार आ गए.
अपने आप को फंसता देख बदमाश भागने लगे. तभी एक गार्ड किशोर शर्मा उर्फ़ बालकृष्ण शर्मा ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. गार्ड को गोली लगी. उसे फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भागने लगे लेकिन तभी सोसाइटी के दूसरे गार्ड और लोगों ने मिलकर एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि बाकी बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है की बदमाश सेंट्रो कार और बाइक से आए थे.
फिलहाल, पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है. उसकी निशानदेही पर ही अन्य फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.