यूपी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. जिसके चलते दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश को गोली लगी. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. मारे गए बदमाश के सिर पर 50 हजार रुपये का इनाम था. इस दौरान सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार भी घायल हो गए.
वारदात ग्रेटर नोएडा के कासना में हुई. जहां को कुछ बदमाशों के मूवमेंट की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध कार दिखाई दी. जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो कार तेजी से भागने लगी. पुलिस को शक हुआ और कार का पीछा किया तभी कासना में एक सुनसान इलाके में कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर खोल दिए. कुछ देर बाद पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि एक बदमाश मौके का लाभ उठाकर फरार हो गया. घायल बदमाश की पहचान कुख्यात सुमित गुज्जर के रूप में हुई. इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर भी घायल हो गया.
घायल बदमाश और दरोगा को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सुमित के इलाज के दौरान मौत हो गई. मारे गए बदमाश के खिलाफ कई मामले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से हथियार और एक कार बरामद की है. पुलिस के मुताबिक, मारे गए बदमाश ने कुछ दिन पहले ही ईकोटेक में एक गार्ड की हत्याकर कैशवैन लूटी थी.