जिला गौतमबुद्धनगर के सीआरपीएफ परेड ग्राउंड में एक सिपाही ने कहासुनी के बाद एएसआई की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
ग्रेटर नोएडा पुलिस के मुताबिक यह घटना इकोटेक-3 थाना इलाके की है. जहां सीआरपीएफ का कैम्प परिसर है. वहीं एक सीआरपीएफ का परेड ग्राउंड है. जहां किसी बात को लेकर एक सिपाही की एएसआई के साथ कहासुनी हो गई.
दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि सिपाही ने अपनी सरकारी बंदूक से एएसआई पर गोली चला दी. गोली लगते ही एएसआई वहीं गिर पड़ा. कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक इस घटना की सूचना उन्हें सुबह 10 बजे फ़ोन पर दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर जा पहुंची और आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने मृतक एएसआई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.