ग्रेटर नोएडा के दादरी में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अपने दो बच्चों के साथ पति से अलग सोसाइटी में रहने वाली महिला की लाश उसके कमरे से मिलने पर हड़कंप मच गया. उसके घर का ताला बाहर से बंद था, जिसे मौके पर जाकर पुलिस ने खोला और लाश बरामद की.
मामला दादरी थाना क्षेत्र की ओमीक्रोन-2 सोसाइटी का है. जहां मंजू नामक महिला अपने पति प्रमोद से अलग अपने दो जवान बच्चों के साथ रहती थी. प्रमोद रोज कॉल करके अपने दोनों बच्चों से बात किया करता था. इस क्रम में गुरुवार की रात से ही प्रमोद अपने बच्चों और पत्नी को कॉल कर रहे थे. मगर कॉल नहीं लग रहा थी.
परेशान होकर प्रमोद शुक्रवार की सुबह ओमीक्रॉन सोसाइटी जा पहुंचे. जब ने पत्नी के घर पहुंचे तो बाहर से गेट का ताला बंद पाया. इस मंजर को देखकर प्रमोद को शक हुआ, उसने फौरन 100 नम्बर पर कॉल कर पुलिस बुला ली. पुलिस ने वहां आकर गेट का ताला तोड़ा तो कमरे के अंदर का मंजर देखकर सभी हैरान रह गए.
कमरे में बेड पर प्रमोद की 40 वर्षीय पत्नी मंजू की लाश पड़ी थी. उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार कर उसकी हत्या की गई थी. जबकि मृतका मंजू के साथ रहने वाले 19 वर्षीय बेटा और 18 साल की बेटी लापता हैं. अब पुलिस सोसाइटी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस ने छानबीन में पाया कि घर में सारा सामान सुरक्षित रखा हुआ है. इसलिए पुलिस को लूटपाट की कोई आशंका नजर नहीं आ रही. साफ है कि हत्या किसी रंजिश या फिर किसी दूसरी वजह से की गई है. लेकिन पुलिस को समझ नहीं आ रहा है कि मंजू के बच्चे कहां गायब हो गए.
प्रमोद ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी मंजू पिछले काफी वक्त से उनसे अलग रह रही थी, उनके दोनों बच्चे भी मां के साथ रहते थे, लेकिन प्रमोद की अपने बच्चों से लगभग हर रोज बात होती थी. पुलिस ने मंजू के घरवालों को सूचना दे दी है. पुलिस अब तहरीर का इंतजार कर रही है. जिसके आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.