नोएडा पुलिस ने एक और फर्जी बाइक कंपनी का भंडाफोड़ किया है, जिसका नाम है बाइक फॉर यू. इसमें पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस को 3 कारें और 8 बाइक बरामद की हैं.
फर्जी बाइक कंपनी ने नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की जा चुकी है. इस मामले की जांच में सामने आया है कि ये कंपनी प्रति बाइक के हिसाब से लोगों से 60 हजार 250 रुपए लेते थे और इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जुड़ने के लिए प्रेरित करते थे.
इस तरह से अब तक करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बाताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इन लोगों ने जी-248 सेक्टर 63 में बाइक फॉर यू नाम से एक कंपनी थाना फेज-3 क्षेत्र में खोली और उसी के जरिए ये लोग ठगी करते थे. इन्होंने अब तक सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना लिया है.
फिलहाल पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है. वहीं पुलिस ने इनके पास से तीन कार सहित 8 बाइक बरामद की हैं. इन कारों में एक जीप, एक क्रेटा, एक क्विड और निशानदेही पर कंपनी में संचालित आठ मोटर साइकिल टीवीएस स्पोर्ट बरामद की हैं.
मोडस ऑपरेंडी के तहत आरोपियों ने लोगों से बाइक फार यू (ई-व्हील ट्रांजिट साल्यूशन प्राइवेट लिमेटेड) में इन्वेस्ट करने के नाम पर हर एक व्यक्ति से 60 हजार 250 रुपये धोखाधड़ी कर वसूले थे.