scorecardresearch
 

नोएडा: दो कश्मीरी छात्रों पर जानलेवा हमला

दिल्ली से सटे नोएडा में कुछ बदमाशों ने दो कश्मीरी छात्रों पर जानलेवा हमला कर दिया. सभी बदमाश नकाबपोश थे. वो लोग कश्मीरी छात्रों को तब तक पीटते रहे जब तक वो बदहवास नहीं हो गए. हमलावर कौन थे और क्यों इन छात्रों को टार्गेट किया गया. अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दिल्ली से सटे नोएडा की घटना
दिल्ली से सटे नोएडा की घटना

दिल्ली से सटे नोएडा में कुछ बदमाशों ने दो कश्मीरी छात्रों पर जानलेवा हमला कर दिया. सभी बदमाश नकाबपोश थे. वो लोग कश्मीरी छात्रों को तब तक पीटते रहे जब तक वो बदहवास नहीं हो गए. हमलावर कौन थे और क्यों इन छात्रों को टार्गेट किया गया. अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

अस्पताल के बिस्तर पर पैर में मल्टिपल फ्रैक्चर के साथ लेटा कश्मीरी नौजवान अपने मां-बाप का सपना पूरा करने घर से हज़ारों किलोमीटर दूर नोएडा आया था. पढ़ाई करने के बाद नौकरी भी करने लगा. लेकिन ना मालूम कुछ लोगों को ये क्यों नागवार गुज़रा कि उसपर बीती रात जानलेवा हमला कर दिया. कई जगह फ्रैक्चर जख्म दे गया.

वारदात बुधवार की रात करीब 8 बजे की है जब मलिक नाम का नौजवान अपने दोस्त के साथ नोएडा के सेक्टर 15 के ऑफिस से लौट रहा था. ऑटो से अपने पीजी के पास उतरा ही थी कि कुछ नकाबपोश बदमाशो ने उसपर धावा बोल दिया. सभी के हाथ में डंडे थे. वे तब तक पीटते रहे जब तक वो बेहोश नहीं हो गया. फिर फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 31 में कश्मीरी छात्रों को केंद्र सरकार की योजना उड़ान के तहत यहां रुकने, पढ़ाई करने और नौकरी दिलाने के इंतज़ाम किए गए हैं. यहां उन छात्रों को ट्रेनिंग दी जाती और फिर नौकरी दिलाने की तरफ कोशिश होती है. इस योजना के तहत करीब 45 छात्र नोएडा के इस पीजी में रहते थे.

लेकिन बताते चलें कि कश्मीरी छात्रों पर ये कोई पहला हमला नहीं है करीब एक महीने पहले भी इसी तरह से कुछ छात्रों को इस तरह से टार्गेट कर जख्मी किया गया था. इस वारदात के बाद यहां रहने वाले सभी कश्मीरी छात्र दहशत में हैं. छात्रों की अपील है कि उन्हें पुलिस और सरकार सुरक्षा मुहैया कराए. पुलिस ने एफआईआरी जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement