माता-पिता की मौत का बदला लेने के लिए सोशल मीडिया पर 50 युवतियों की तलाश, जाल में फंसाकर अंजान हेमलता का कत्ल और उसकी लाश को एक नई पहचान देना. ये किसी सीरियल की कहानी नहीं, बल्कि टीवी शो देखकर सीरियल किलर बनने चली ग्रेटर नोएडा की पायल की असली सस्पेंस थ्रिलर कहानी है. दरअसल, 22 साल की पायल भाटी ने अपने बॉयफ्रेंड अजय ठाकुर के साथ मिलकर कई लोगों के कत्ल की साजिश रची थी. हालांकि पहले ही कत्ल के बाद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई. सीरियल किलर बनने को तैयार पायल ने पूरी साजिश रचने में एक टीवी सीरियल और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई क्रिमिनल डॉक्यूमेंट्री की मदद ली थी.
इसी साल मई महीने में पायल के माता-पिता ने खुदकुशी कर ली थी. पायल अपने माता-पिता की मौत के लिए पायल अपने फुफेरे भाई सुनील, उसकी पत्नी स्वाति और उसके कुछ रिश्तेदारों को जिम्मेदार मानती थी. वह उनसे बदला लेना चाहती थी. लेकिन इनका कत्ल करने से पहले वो खुद को मरा हुआ दिखाना चाहती थी, ताकि कोई उस पर शक ही ना करे. बस इसी के बाद पायल ने अपने ब्वॉयफेंड के साथ मिलकर खुद की मौत का ड्रामा किया और अपने जैसे दिखने वाली किसी लड़की की तलाश शुरु कर दी. इसके लिए दोनों ने सोशल मीडिया पर 50 से अधिक लड़कियों को देखा, लेकिन बाद में अजय को अपने दोस्त के जरिए हेमलता के बारे में पता चला. आरोपियों ने हेमलता को रुपयों का झांसा देकर सिर्फ उसका कत्ल कर दिया.
सब कुछ ठीक चल रहा था. लेकिन 15 नवंबर को बिसरख थाने में 28 साल की हेमलता के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज हुई. युवती के परिजनों ने कहा कि उसका मोबाइल फोन दो दिन पहले से ही रहस्यमयी तरीके से ऑफ हो चुका है और उसका कोई पता नहीं चल रहा. पुलिस ने रिपोर्ट लिखी और मामले की जांच के इरादे से हेमलता के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाई. सीडीआर निकालते ही पुलिस को इस मामले का पहला क्लू मिला. पुलिस को पता चला कि अपनी गुमशुदगी से पहले हेमा की आखिरी बार अजय कुमार नाम के एक नौजवान से बात हुई थी. यानी अब अजय कुमार पुलिस की रडार पर था.
अजय की गिरफ्तारी से खुल गई पोल
अब पुलिस ने अजय की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया और 1 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के चार मूर्ति गोलचक्कर से ना सिर्फ़ उसे बल्कि उसके साथ उसकी गर्लफेंड को भी धर दबोचा. लेकिन इन दो लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही पायल की खुदकुशी की कहानी भी 360 डिगी पर घूम गई. कारण, अजय के साथ पुलिस ने जिस लड़की को गिरफ्तार किया था, वो कोई और नहीं बल्कि पायल ही थी. वही पायल... जिसकी खुदकुशी की बात 13 नवंबर को सामने आई थी. लेकिन आखिर ये कैसे मुमकिन था? जो लड़की अब से कोई 15 दिन पहले खुदकुशी कर जान दे चुकी थी, घरवाले जिसका खुद अपने हाथों से अंतिम संस्कार कर चुके थे, आखिर वो जिंदा कैसे हो सकती थी? तो जब असली कहानी सामने आई तो औरों के साथ-साथ खुद पुलिसवाले भी सन्नाटे में आ गए.
5 हजार का लालच देकर हेमलता को फंसाया
असल में 13 नवंबर को जिस लड़की की लाश मिली थी, वो लाश पायल की नहीं बल्कि हेमलता की थी. जिसका कत्ल करके चेहरा खौलते हुए तेल से जला दिया गया. इतना ही नहीं, शव को पायल के कपड़े पहनाकर पायल के नाम से एक सुसाइड नोट भी छोड़ दिया गया था, ताकि लाश पायल की ही लगे. सुसाइड नोट में लिखा था... "मेरा चेहरा बुरी तरह से जल गया और इस जले से चेहरे के साथ मैं जिंदा नहीं रहना चाहती, इसलिए खुदकुशी कर रही हूं." इस सबके पीछे कोई और नहीं बल्कि पायल और उसका ब्वॉयफेंड अजय शामिल था. दोनों ने साजिश के तहत 5 हजार रुपये का लालच देकर पहले हेमा को अगवा किया और फिर उसे अपने घर लाकर उसकी हत्या कर दी. असल में आरोपी इस तरह से ना सिर्फ पायल को मरा हुआ दिखाना चाहते थे, बल्कि इसके पीछे कई और कत्ल की वारदातों को अंजाम देने की साजिश थी.
टीवी सीरियल देखकर आया कत्ल का आइडिया
पुलिस की मानें तो पायल ने 'कबूल है' नाम का एक सीरियल देख कर कत्ल का ये आइडिया लिया और उसने अपने ब्वॉयफेंड के सामने ये शर्त रखी कि अगर वो अपने मां-बाप के कत्ल का बदला लेने में उसका साथ दे, वो तभी उससे शादी करेगी. इस दौरान ब्वॉयफेंड अजय के साथ उसने कई बार सुनील और समेत दूसरे लोगों को मारने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुई और इसी बीच वह पकड़ी गई.
गिरफ्तारी के बाद क्या बोली पायल
आरोपी पायल और अजय से आजतक ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. पायल ने बताया कि उसकी भाभी और बुआ के लड़के उसके पिता को बहुत परेशान करते थे. उन पर झूठा मुकदमा लगाने की धमकी देते थे. जिससे परेशान होकर माता-पिता ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के लिए जिम्मेदार 4 लोगों पर पायल और उसके परिवार ने केस भी दर्ज करवाया था. लेकिन 3 लाख खर्च होने के बाद भी उन लोगों को सजा नहीं हुई थी. पायल ने कहा कि इसी वजह से उसने यह कदम उठाया. वह बुआ के लड़के सुनील और उन सभी लोगों की हत्या करना चाहती थी, जिसकी वजह से उसके मां-बाप ने आत्महत्या की थी. उसे सिर्फ इस बात का अफसोस है कि उसके मां-बाप के कातिल जिंदा है. लेकिन उनकी वजह से उसने एक बेगुनाह का खून कर दिया. उसे कानून पर भरोसा नहीं था.
(इनपुट: आजतक ब्यूरो)