scorecardresearch
 

17 वर्षों तक लग्जरी गाडियां चुराता रहा ये गिरोह, प्लेन से सफर करते थे शातिर चोर

यूपी के नोएडा में पुलिस के हाथ एक ऐसा गैंग लगा है, जो पिछले 17 वर्षों से लग्जरी गाडियों पर हाथ साफ कर रहा था. यह गिरोग चुराई गई गाड़ियों को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में बेचता था. यही वजह थी कि इस गिरोह के शातिर चोर इतने वर्षों में कभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए.

Advertisement
X
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

यूपी के नोएडा में पुलिस के हाथ एक ऐसा गैंग लगा है, जो पिछले 17 वर्षों से लग्जरी गाडियों पर हाथ साफ कर रहा था. यह गिरोग चुराई गई गाड़ियों को भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में बेचता था. यही वजह थी कि इस गिरोह के शातिर चोर इतने वर्षों में कभी पुलिस के हाथ नहीं लग पाए.

नोएडा में सोमवार को एक मुखबिर ने पुलिस को एक कार चोरी की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने हाजीपुर तिराहे से एक क्रेटा कार ले जाते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पकड़े जाने पर पुलिस ने पूछताछ की तो इस गैंग खुलासा हुआ और पुलिस ने इनकी निशानदेही पर इस गैंग अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 लग्जरी कारें, 15 मोबाइल फोन, गाड़ी की प्रोग्रामिंग को एक्सेस करने वालीं 100 एक्स मशीनें, भारी मात्रा में अधबनी चाबियां, फर्जी आरसी और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. पुलिस को जांच में पता चला है कि इन चोरों पर एनसीआर में दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं. यह गैंग दिल्ली में ही सक्रीय था.

Advertisement

इस गिरोह के लोग इतने शातिर हैं कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए सरकारी विभागों के फर्जी आईकार्ड बनाकर रखते थे. पुलिस ने कुल मिलाकर 6 शातिर चोर गिरफ्तार किए हैं. यह गैंग केवल लग्जरी कारें चुराता था और फिर उन्हें पूर्वोत्तर राज्यों में बेचता था. अपना काम पूरा करने के बाद ये लोग हवाई जहाज से सफर करते थे. ताकि इनकी मंजिल आसान हो जाए.

ये गिरोह मांग के आधार पर गाड़ियों की लिस्ट बनाता था. फिर सोसाइटी और पार्किंग जैसी जगहों पर रैकी करता था. इसके बाद किसी भी कार को नजरबंद करके उसके साथ अपनी होंडा सिटी या होंडा इमेज कार खड़ी करके उसकी आड़ में दो से तीन मिनट में एक्स-100 मशीन से चुराए जाने वाली गाड़ी के सिस्टम को एक्सेस करता था. फिर गाड़ी का लॉक तोड़कर उसे स्टार्ट करके चोरी कर लिया जाता था.

नोएडा की थाना 39 पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. अब पुलिस इस गैंग के अन्य शातिरों की तलाश में जुट गई है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रवि, विपिन निवासी मथुरा, सुजान और लक्ष्मी नारायण निवासी भरतपुर, सर्वेश निवासी इटावा और गौरव तोमर निवासी जिला मुरैना के रूप में हुई है.

पुलिस अब राज भाटिया निवासी बी-62, सेक्टर 47 नोएडा, सुबोध यादव निवासी जिला इटावा, मोंटू निवासी भरतपुर, राजू शर्मा निवासी आगरा और रहमान निवासी लखीमपुर की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement