दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 70 में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. इतना ही नहीं दुष्कर्म का यह घिनौना अपराध पड़ोस में ही रहने वाले विश्वासपात्र व्यक्ति ने ही किया है. दुष्कर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि परिजनों ने मामले में पुलिस की पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
नोएडा से ही सटे गाजियाबाद के खोड़ा थाने क्षेत्र में एक शिक्षक को नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश करते पकड़ लिया गया और जमकर पिटाई की गई. आरोपी खोड़ा थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 7 वर्षीय पीड़िता को उसके घर जाकर पढ़ाने वाले शिक्षक को दुष्कर्म की कोशिश करते देख मां ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर जुटी भीड़ ने शिक्षक को जमकर पीटा.
नोएड सेक्टर 70 में रहने वाली पीड़िता आठवीं की छात्रा है. पीड़िता को अकेली जान पड़ोस में रहने वाला 25 वर्षीय युवक उसे जबरन बाथरूम के अंदर खींच ले गया और दुष्कर्म किया. बेटी की चीख-पुकार सुनकर मां ने अन्य पड़ोसियों की मदद से अपने बेटी को मुक्त कराया और आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. दुष्कर्म की पुष्टि के बाद आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और POCSO एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही भरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 48 घंटे बाद पीड़िता का मेडिकल करवाया.
उधर गाजियाबाद के खोड़ा क्षेत्र की घटना में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से आरोपी को बचाया और थाने ले गई. आरोपी की पहचान बिहार के मिथिलांचल निवासी 40 वर्षीय राम कुमार के रूप में हुई है. वह खोड़ा थाना क्षेत्र के प्रगति विहार में परिवार के साथ रहता है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है.
आरोपी शिक्षक पीड़िता को उसके घार जाकर पढ़ाता था. गुरुवार की शाम 7.30 बजे भी वह पीड़िता को ट्यूशन पढ़ा रहा था. इस दौरान वह बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने लगा. बच्ची की मां ने उसे ऐसा करते देख लिया और शोर मचा दिया. पीड़िता की मां का शोर सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने आरोपी शिक्षक को जमकर पीटा और गंजा कर उसे दो घंटे तक घुमाया.