दिल्ली से सटे नोएडा थाना 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक बार फिर अपराध का भयानक रूप सामने आया है. दरअसल, राजा बाबू नाम के व्यक्ति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी उमा देवी की बेरहमी से गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद महिला का पति मौके से फरार हो गया.
यह दंपति मूल रूप से बांदा के रहने वाला है. फिलहाल मौके पर पंहुची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी राजा बाबू पत्नी के साथ किराए पर रहता था.
राजा बाबू को शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है, जिसके चलते पति-पत्नी के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था. ये विवाद इतना बढ़ गया कि रविवार सुबह राजा बाबू ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या की और मौके से फरार हो गया.
इस दंपति के दो बेटे और एक बेटी है. हालांकि इनमें से एक बच्चा गायब बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज तलाश में जुट गई है.