scorecardresearch
 

नोएडा: शराब के नशे में धुत युवकों ने की गार्ड्स की पिटाई, घटना सीसीटीवी में कैद

हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. आरोपियों ने पुलिस से भी बदतमीजी की. घटना सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

Advertisement
X
घटना सीसीटीवी में कैद
घटना सीसीटीवी में कैद

Advertisement

  • नोएडा के सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसाइटी का मामला
  • नशे में धुत युवकों ने गार्ड्स को पीटा, सामान को पहुंचाया नुकसान

दिल्ली से सटे नोएडा में शराब के नशे में धुत रईसजादों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. मामला नोएडा के सेक्टर 74 स्थित केपटाउन सोसाइटी का है. मंगलवार रात शराब के नशे में धुत रईसजादे सोसाइटी से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे. गार्ड्स ने उनको मना किया कि अभी नाईट कर्फ्यू है आप बाहर नहीं जा सकते. इतने में इन रईसजादों ने गार्ड्स को पीटना शुरू कर दिया और वहां पर रखे तमाम सामानों को भी नुकसान पहुंचाया.

हंगामे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति पर काबू पाया. आरोपियों ने पुलिस से भी बदतमीजी की. घटना सोसाइटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नोएडा सेक्टर-50 मेट्रो स्टेशन का नाम होगा 'रेनबो', ट्रांसजेंडर समुदाय को मिलेगा रोजगार

सीसीटीवी फुटेज से मालूम पड़ता है कि किस तरह से शराब के नशे में धुत युवकों ने लाठी डंडे लेकर तोड़फोड़ की. हंगामा बढ़ने के बाद सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन बताया जाता है कि इन लड़कों ने पुलिस से भी बदतमीजी की.

ये भी पढ़ें- नोएडा: 24 घंटे में कोरोना के 103 नए केस, एक दिन में कभी नहीं आए इतने मामले

हालांकि, निवासियों की शिकायत के बाद थाना सेक्टर-49 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई.

Advertisement
Advertisement