दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस ने 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों ही बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 2 बदमाशों को गोली भी लग गई. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक इन्हीं बदमाशों ने ही 20-21 सितंबर की रात को सेक्टर 1 के पंजाब नेशनल बैंक में तैनात दो गार्ड मुद्रिका और मुकेश की हत्या कर लूट का प्रयास किया था.
गार्ड की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों तक पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सुचना पर इन बदमाशों का इंतजार कर रही थी. मुखबिर ने जैसे ही इशारा किया पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को आता देख बदमाशों ने पुलिस के ऊपर ही फायर करना शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की मानें तो इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. इस मुठभेड़ में दिनेश और आकिल नाम के दो बदमाशों को गोली लगी है. दिनेश बुलंदशहर का और अकिल मूल रूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. वह नोएडा में डीएनडी फ्लाई ओवर के नीचे झुग्गियों में रहता था.
पुलिस ने जिस तीसरे बदमाश को गिरफ्तार किया है वो विशाल है और नोएडा के सेक्टर 10 के जे जे कालोनी में रहता है. फ़िलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है .