दिल्ली से सटे नोएडा से एक शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूसर के घर की नौकरानी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस ने नौकरानी से दुष्कर्म के मामले में शॉर्ट फिल्म प्रोड्यूसर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि प्रोड्यूसर ने अपने घर की नौकरानी के साथ मारपीट करके जबरन बलात्कार किया और उसने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे सार्वजनिक करने की धमकी भी दी.
आरोपी के पिता इंडियन ब्राडकास्टिंग में उच्च पद पर तैनात रह चुके हैं औक आरोपी की पत्नीसेक्टर-16 स्थित एक चैनल में ग्राफिक्स डायरेक्टर है. थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही ने बताया कि रवि कुमार (काल्पनिक) ने थाना सेक्टर-20 में आज रिपेार्ट दर्ज कराई है. उसके अनुसार उसकी पत्नी सेक्टर-15 के ई ब्लाक में रहने वाले अनूप गांगुली के यहां काम करती है.
उसका आरोप है कि गांगुली ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट करके जबरन बलात्कार किया. जब उसने विरोध किया तो गांगुली ने धमकी दी कि उसकी अश्लील वीडियो बना ली है उसे नेट पर डालकर सार्वजनिक कर देगा. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया.