scorecardresearch
 

ठक ठक गिरोह के बदमाश गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देने का बताया तरीका

कुख्यात ठक ठक गिरोह के बदमाश बड़े ही शातिर और पक्के निशानेबाज होते हैं. क्राइम करने का इनका तरीका भी अलग होता है. सबसे पहले ये अपना टारगेट सेट करते हैं. इनका टारगेट कोई भी ऐसी कार होती है, जिसमें बैग रखा हो.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आए ठक ठक गैंग के सदस्य
पुलिस की गिरफ्त में आए ठक ठक गैंग के सदस्य

Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब ठक ठक गिरोह ने नोएडा में भी दस्तक दे दी है. पिछले एक महीने में यह गिरोह दो दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसके बाद नोएडा पुलिस ने इनको पकड़ने के लिए एक विशेष टीम बनाई है. करीब हफ्ते की मेहनत के बाद पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

बताया जा रहा है कि कुख्यात ठक ठक गिरोह के बदमाश बड़े ही शातिर और पक्के निशानेबाज होते हैं. क्राइम करने का इनका तरीका भी अलग होता है. सबसे पहले ये अपना टारगेट सेट करते हैं. इनका टारगेट कोई भी ऐसी कार होती है, जिसमें बैग रखा हो. खासकर वो कार, जिसके अंदर लैपटॉप बैग हो और चालक अकेला हो. इसके अलावा यह गिरोह ऐसे लोगों को भी निशाना बनाता है, जिनके पास कैश हो.

Advertisement

ऐसे वारदात को अंजाम देता है यह गिरोह

ठक ठक गिरोह के वारदात को अंजाम देने का अंदाज भी बेहद खास है. इस गिरोह का दूर बैठा कोई सदस्य पहले गुलेल से निशाना लगाकर कार का शीशा तोड़ देता है और फिर जब किसी का कार की तरफ ध्यान नहीं जाता है, तो नजदीक मौजूद इनके गिरोह का दूसरा सदस्य कार से बैग उड़ा देता.

दूसरे तरीके में अगर कोई शख्स अकेला बैठा है, तो उसके कार के सामने 10 और 20 के नोट बिखरा देते हैं. इसके बाद गिरोह का एक सदस्य कार वाले के पास आकर पैसों को उठाने के लिए कहता कि उसका पैसा गिरा है. फिर जैसे ही कार में बैठा शख्स रुपयों को उठाने के लिए कार से बाहर निकलता, तो इनके घात लगाए साथी कार से बैग उड़ा देते हैं.

नोएडा पुलिस की नाक में कर रखा है दम

इस गैंग ने नोएडा पुलिस और यहां के लोगों के नाक में पिछले एक महीने से दम कर रखा है. पुलिस की टीम ने इस गैंग के दो बदमाशों को रंगे हाथों सेक्टर-58 के इलाके में उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वो कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप चोरी करके भाग रहे थे. पूछताछ में दोनों ने अपना नाम संजय और विनेश बताया है. साथ ही ये भी बताया कि गैंग में कुल सात लोग शामिल हैं. अब पुलिस गिरोह के बाकी पांच सदस्यों की तलाश में जुटी है. पुलिस ने इन दोनों के पास से दो तमंचे, चार लैपटॉप, गुलेल, छर्रे और एक कार बरामद की है.  

Advertisement

तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं गिरोह के सदस्य

इस गिरोह के लोग मूल रूप से तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं और शुरू से ही दिल्ली के मदन गिरी में रहते हैं. सुबह के वक्त ये लोग एरिया तय कर लेते हैं और दो या तीन की संख्या में ग्रुप बनाकर निकल पड़ते हैं. कई जगह ये चोर मिर्ची स्प्रे का भी इस्तेमाल कर घटना को अंजाम देते हैं और पब्लिक से घिरने की स्थिति से निपटने के लिए अपने पास तमंचे भी रखते हैं.

Advertisement
Advertisement