नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने पिछले कई महीनों से नोएडा और आसपास के इलाके में लूट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के दो सदस्य अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरफ्त में आए बदमाश पिछले काफी समय से नोएडा और आसपास के इलाकों में लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने जब गैंग के दो सदस्यों को सेक्टर-21 से गिरफ्तार किया तो इनके पूरे गैंग का पर्दाफाश हो गया.
एएसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरफ्त में आए बदमाशों पर पहले से दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. एएसपी ने कहा, गैंग में शामिल बदमाश पहले मोटरसाइकिल चोरी करते थे, उसके बाद चोरी की मोटरसाइकिल से ही लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.
एएसपी ने कहा, गिरोह के दो सदस्य अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. बता दें कि पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट का काफी सामान बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे भी बरामद किए हैं.