scorecardresearch
 

हनीट्रैप: DRDO इंजीनियर के अपहरण मामले में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

पिछले साल 26 सितंबर की रात रक्षा वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह को सुनीता गुर्जर, राकेश, दीपक और सौरव ने अपने जाल में फंसाया और अपहरण कर लिया था.

Advertisement
X
चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई (सांकेतिक फोटो)
चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई
  • DRDO इंजीनियर के अपहरण मामले में हुई कार्रवाई

नोएडा थाना सेक्टर 49 पुलिस ने हनीट्रैप मामले में चार लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इन चारों ने 27 सितंबर 2020 को भारतीय रक्षा अनुसंधान केंद्र (डीआरडीओ) में कार्यरत एक इंजीनियर का अपहरण कर लिया था और घर वालों से दस लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. पुलिस की कई टीमों ने मिलकर इस मामले का खुलासा किया और एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

इस मामले में गिरफ्तार गैंग लीडर आदापुर गांव की रहने वाली सुनीता गुर्जर थी. पुलिस ने उनके तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया था. इन्होंने इंजीनियर का अपहरण करने में सुनीता का साथ दिया था. पुलिस ने चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की है.  

26 सितंबर की रात रक्षा वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह को सुनीता गुर्जर, राकेश, दीपक और सौरव ने अपने जाल में फंसाया और अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने पत्नी को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 74 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले डीआरडीओ के इंजीनियर को कुछ लोगों ने हनीट्रैप में फंसा कर 27 नवंबर 2020 को उनका अपहरण कर लिया था. ये लोग फिरौती में लाखों रुपए की मांग कर रहे थे. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट इंजीनियर की पत्नी ने थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराई थी. आरोपियों ने इंजीनियर की पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल करके फिरौती की रकम मांगी थी. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने गैंग लीडर सुनीता गुर्जर, दीपक, राकेश तथा सौरव को सेक्टर 41 स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने आज चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 

 

Advertisement
Advertisement