नोएडा पुलिस ने सेक्टर 44 में छापा मारकर एक गेस्ट हाउस से 18 लड़कों और चार लड़कियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग यहां कॉकटेल पार्टी कर रहे थे और जुआ खेल रहे थे. यहां से करीब आधा दर्जन गाड़ियां भी बरामद की गई हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पता चला कि नोएडा सेक्टर 44 स्थित एक गेस्ट हाउस में अवैध रूप से कॉकटेल पार्टी चल रही है. इसके बाद नोएडा के तीनों DSP और 9 थाना प्रभारियों को छापा मारने के लिए बुलाया गया. पुलिस के छापा मारते ही यहां रंग में भंग पड़ गया.
एसपी सिटी दिनेश यादव ने बताया कि गेस्ट हॉउस से पांच लाख रुपये कैश और शराब की बोतलें बरामद हुईं. पकड़े गए लोगों ने इस गेस्ट हॉउस को 40 हजार रुपये में किराए पर लिया था. यहां का मैनेजर ने इन हरकतों से खुद को अनजान बता रहा है.
पुलिस को ये भी शक है कि ये गेस्ट हाउस अवैध तरीके से चल रहा था. इसका मालिक दिल्ली में रहने वाले विनोद चौहान नाम का शख्स है. पुलिस ने गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी करीब आधा दर्जन गाड़िया भी बरामद की हैं. गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच की जा रही है.