नोएडा पुलिस ने फेज -2 के गेझा रोड पर 25 फरवरी को किराना व्यापारी राज कुमार कंसल के पुत्र दिवाकर कैंसल से लूट और हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रवीण और जोगेन्दर को ककराला पुस्ता से रविवार देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनके दो साथी रोहित और सचिन फरार बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने इनके कब्जे से दो तमंचे, चार जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल और लूटे गए हिस्से के 30,080 रुपये बरामद कर लिए हैं. फरार हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह शातिर अपराधी गेझा निवासी प्रवीण और बागपत निवासी जोगेन्दर हैं. इन्होंने 25 फरवरी को रात पौने दस बजे थाना फेज -2 क्षेत्र के गेझा रोड पर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर किराना व्यापारी राज कुमार कंसल के पुत्र दिवाकर कंसल की बदमाशों द्वारा लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी थी और रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे.
वहीं, पुलिस के आला अधिकारी की मानें तो लूट का विरोध करने पर चार अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर व्यापारी की हत्या कर दी थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो आरोपी प्रवीण और जोगेन्दर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. इनके दो फरार साथियों की तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. गिरफ्तार आरोपियों पर नोएडा के अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं.