scorecardresearch
 

नोएडा में रेव पार्टीः नशे और हुस्न का कॉकटेल, हैरान कर देगा वीडियो

Noida Rave Party नोएडा के ईको फार्म हाउस में बीते शनिवार की रात एक रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. जहां पार्टी के लिए कॉलेज गोईंग स्टूडेंट्स के अलावा दिल्ली और हरियाणा के कई नौकरीपेशा लड़के लड़कियां मौजूद थे.

Advertisement
X
पुलिस ने इस मामले में फार्म हाउस के मालिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है (फोटो- आजतक)
पुलिस ने इस मामले में फार्म हाउस के मालिक समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है (फोटो- आजतक)

Advertisement

नोएडा में पुलिस ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर बड़ी रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने मौके से 161 लड़कों को गिरफ्तार किया है. जबकि 31 लड़कियां भी वहां से पकड़ी गई हैं. जिनमें एस्कॉर्टस सर्विस से हायर की गईं 8 कॉलगर्ल्स भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में बीयर और हुक्के भी बरामद किए हैं. पुलिस को मुताबिक जिन आठ कॉलगर्ल्स को गिरफ्तार किया गया है, उनका काम पार्टी में आए लड़कों को रातभर 'एंटरटेन' करने का था.

मामला नोएडा के सेक्टर-135 में मौजूद ईको फार्म हाउस का है. जहां बीते शनिवार की रात एक रेव पार्टी का आयोजन किया गया था. वहां रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक पार्टी होनी थी. पार्टी के लिए कॉलेज गोईंग स्टूडेंट्स के अलावा दिल्ली और हरियाणा के कई नौकरीपेशा लड़के लड़कियां भी पहुंचे थे. पार्टी शुरू हुई तो सब मस्ती में चूर थे. तभी रात के 1 बजे पुलिस ने वहां छापा मारा.

Advertisement

पुलिस को देखकर लड़के लड़कियों के होश उड़ गए. कई लोगों ने वहां से भागने की कोशिश भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पुलिस ने मौके से 161 लड़के और 31 लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ी गईं लड़कियों में एस्कॉर्टस सर्विस से हायर की गईं 8 कॉलगर्ल्स भी शामिल थीं, जिनका काम पूरी रात लड़कों को 'एंटरटेन' करने का था. नोएडा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने दबिश का ऐसा प्लान बनाया था कि पार्टी आर्गेनाइज करने वाले फार्म हाउस के मालिक और पुलिस विभाग में फैले उनके मुखबिरों को ज़रा भी भनक नहीं लगी.

फार्म हाउस नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना इलाके में आता है. लिहाजा, रेव पार्टी की सूचना मिलने के बाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने नई रणनीति बनाई. छापे की सूचना लोकल पुलिस थाने को नहीं दी गई. बल्कि थाना 39 की पुलिस टीम को साथ लेकर एसएसपी ने खुद मौके पर दबिश दी. रेड से पहले पुलिस की एक टीम को पार्टी में शामिल करवाया गया. पुलिस टीम ने पार्टी में चल रही तमाम अय्याशियों का वीडियो बनाया और उसके बाद एसएसपी ने भारी भरकम पुलिसबल के साथ छापा मार कर सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

आज तक के हाथ उस रात फार्म हाउस में चल रही पार्टी का वीडियो भी है, जिसे पुलिस ने बनाया था. साथ ही वो तस्वीरें भी जिसमें एसएसपी रेड के दौरान फार्म हाउस पर मौजूद हैं. रंगीन लाइटों में एसएसपी खड़े दिखाई दे रहे हैं जबकि पार्टी में मौजूद लोगों को वहीं जमीन पर बैठाया गया है. मौके से पुलिस ने 31 लड़कियों समेत 192 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

आरोपियों में मुख्य रूप से फार्म मालिक अमित त्यागी समेत 5 आयोजक शामिल हैं. सभी पार्टी करने के साथ दिल्ली-एनसीआर में युवाओं को फेसबुक, वॉट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया से पार्टी का प्रचार करते थे. ज्यादातर लड़के दिल्ली में पढ़ने वाले छात्र हैं. वहीं, लड़कियों में 8 कॉलगर्ल 'एंटरटेनमेंट' के लिए एस्कॉर्ट्स सर्विसेज से आयोजकों ने हायर की थीं. वे पार्टी में आए लड़कों को एंटरटेन कर पैसे कमाती थीं, जिसमें उनका 10 फीसदी कमीशन था.

फार्म हाउस से 112 बोतल बीयर, 31 छोटे-बड़े हुक्के, डीजे सिस्टम, शराब, तंबाकू, लैपटॉप से लेकर कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. मामले में एसएसपी वैभव कृष्ण ने पैसे लेकर पार्टी करवाने वाले आरोपी एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हंसराज भदौरिया को सस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग को लेटर भेजा है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसमें कौन-कौन पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसलिए मामले की जांच एसपी सिटी को सौंप दी गई है.

एसएसपी ने बताया पंकज शर्मा ही पंडित पंकज शर्मा नाम की एफबी आईडी से पार्टी के आयोजन का पोस्टर तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रचार करता था. वह दिल्ली-एनसीआर के डिस्कोथेक और स्विमिंग पूल में ओपन पार्टी करा चुका है. एफबी पर डाले पोस्टर में नोएडा में आयोजन की जानकारी थी. पार्टी की जानकारी पुलिस को शनिवार रात 11:30 बजे हुई. रात 12:30 बजे स्पेशल टीम भेजकर पता लगा तो पार्टी की पुष्टि हुई. पता चला लोकल थाने की पुलिस की मिलीभगत है.

Advertisement

पूल सैटरडे नाइट नाम की इस रेव पार्टी के लिए लड़कों को एंट्री फीस 10 हजार रुपये थी. इसके अलावा पार्टी में शराब, बीयर, हुक्का या खाने के सामान की कीमत सामान्य से 3 से 4 गुना ज्यादा थी. अगर किसी युवक को स्विमिंग पूल में युवती के साथ जाना होता, तो अलग से चार्ज था. कुल मिलाकर इस तरह की पार्टियों का आयोजन करने वाले अन्य लोगों पर भी पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी में है.

Advertisement
Advertisement