scorecardresearch
 

नोएडाः संदिग्ध हालत में मिली रिटायर्ड कर्नल की लाश, पुलिस जांच में जुटी

यूपी के नोएडा में एक रिटायर्ड कर्नल की लाश उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई. उनकी मौत का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पडोसियों को उनके घर से बदबू आने लगी. पडोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी. तब जाकर पुलिस ने मौके से लाश बरामद की. अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Advertisement

यूपी के नोएडा में एक रिटायर्ड कर्नल की लाश उनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई. उनकी मौत का खुलासा उस वक्त हुआ, जब पडोसियों को उनके घर से बदबू आने लगी. पडोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी. तब जाकर पुलिस ने मौके से लाश बरामद की. अभी तक मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है.

मामला नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-37 का है. सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के मकान संख्या 434 में 80 वर्षीय रिटायर्ड कर्नल कुलभूषण मनोचा रहते थे. उनका एक बेटा राजीव मनोचा आर्मी में ब्रिगेडियर है. मौजूदा समय में वह कोलकाता में तैनात है जबकि दूसरा बेटा सिंगापुर में व्यापार करता है.

एएसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व कर्नल मनोचा को उनके पड़ोसियों ने पौधों में पानी डालते हुए देखा था. उसके बाद वह किसी को दिखाई नहीं दिए. गुरुवार की सुबह उनके पड़ोस में रहने वाले कर्नल उमेश रावत ने पुलिस को सूचना दी कि कर्नल कुलभूषण मनोचा के घर से बदबू आ रही है.

Advertisement

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुला लिया. पुलिस ने घर का दरवाजा खोला तो कर्नल मनोचा का शव उनके कमरे में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एएसपी ने बताया कि कर्नल के बेटे ब्रिगेडियर राजीव मनोचा को घटना की सूचना दे दी गई है और वह शाम तक नोएडा पहुंच जाएंगे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कर्नल की मौत के कारणों का पता चलेगा. प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कर्नल नीचे गिर गए, जिसकी वजह से उनके सिर में चोट लग गई.

पुलिस को मौके पर काफी खून भी मिला है. पुलिस कई पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. हैरानी की बात ये है कि घर के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement