scorecardresearch
 

नोएडा में सोसाइटी के टॉवरों के गैप के बीच फंसा मिला महिला का शव

दिल्ली से सटे नोएडा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सेक्टर 76 के आम्रपाली सिलिकॉन सोसाइटी में दो टॉवरों के गैप के बीच महिला का शव फंसा हुआ है. शव से बदबू आने पर लोगों को जानकारी हुई. इसके बाद सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
नोएडा के इसी इमारत में मिली है महिला की लाश (फोटो- अरविंद ओझा)
नोएडा के इसी इमारत में मिली है महिला की लाश (फोटो- अरविंद ओझा)

Advertisement

दिल्ली से सटे नोएडा में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सेक्टर 76 के आम्रपाली सिलिकॉन सोसाइटी में दो टॉवरों के गैप के बीच महिला का शव फंसा हुआ है. शव से बदबू आने पर लोगों को जानकारी हुई. इसके बाद सेक्टर 49 कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

इससे पहले दिल्ली के जनकपुरी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी जहां पर 2 भाइयों ने रस्सी के सहारे पंखे से लटक कर जान दे दी. मिली जानकारी के अनुसार इसी साल इनकी मां की मौत हो गई थी. इसके बाद दोनों भाई डिप्रेशन में थे, जबकि इनके पिता लकवाग्रस्त हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार दोपहर जनकपुरी इलाके से सन्न कर देनेवाली घटना सामने आई. पुलिस को एक घर के अंदर एक ही कमरे में 2 सगे भाइयों के पंखे से लटके होने की कॉल मिली.

Advertisement

पुलिस मौके पर पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ. पंखे पर लटके दो शख्स सगे भाई थे. इनका नाम था कुणाल अग्रवाल और गौरव अग्रवाल. इन दोनों ने रस्सी के सहारे पंखे से लटक कर जान दे दी. पुलिस के अनुसार इनके पिता पिछले 20 साल से लकवाग्रस्त हैं.

इसी साल मार्च में इनकी मां का कैंसर से निधन हो गया था. इस घटना के बाद दोनों भाई बेहद दुखी थे. डेढ़ महीने पहले ही दोनों भाई किसी को बिना बताए कहीं चले गए थे. रविवार की रात ही दोनों घर लौटकर आए और सोमवार दोपहर उन्होंने खुदकुशी कर ली.

Advertisement
Advertisement