यूपी के नोएडा में पांच दिन पहले मिली युवक आकाश की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया है. दरअसल, आकाश की हत्या तीन लोगों ने चाकू मार कर की थी. फिर कातिलों ने उसकी लाश को हिंडन नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने उसकी लाश बिसरख थाना क्षेत्र से बरामद की थी.
बीती 11 अगस्त को फेस 3 थाना क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे रहने वाले आकाश के परिजनों ने आकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मगर वो नहीं मिला. लेकिन 13 अगस्त को उसकी लाश बिसरख थाना क्षेत्र में मिली. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी.
पुलिस को नदी के पास रहने वाली कुछ महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले आकाश और अरुण के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. पुलिस ने हिंडन नदी के दूसरी तरफ ही रहने वाले अरुण को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना उगल दी.
दरअसल, अरुण ने आकाश से बदला लेने ले लिए 11 अगस्त को अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी. घटना को छिपाने के लिए उसकी लाश को उन्होंने हिंडन नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने अरुण, लुक्का और गौरव को गिरफ्तार कर लिया. इनका चौथा साथी लल्ला अभी भी फरार है. पुलिस उसे तलाश कर रही है.
पुलिस ने खुलासा किया है कि ये लोग पत्थर फेंक कर खेल रहे थे. तभी अरुण के पैर में पत्थर लग गया. वो बात उसे इस कदर नागवार गुजरी. इसी के चलते उसने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर आकाश की हत्या कर दी. फिर उसके शव को हिंडन नदी में फेंक दिया. 13 अगस्त को उसका शव बहता हुआ बिसरख थाना क्षेत्र में पहुंचा, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया.