scorecardresearch
 

नोएडा में कर्ज में डूबे दोस्त के लिए लड़की ने रचा अपहरण का ड्रामा

यूपी के नोएडा में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. बदमाशों ने फिरौती में दस लाख रुपये की रकम वसूल कर लड़की को मुक्त कर दिया. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने जब मामले में छानबीन शुरू की तो पता चला कि लड़की को अगवा करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके दोस्त ही थे.

Advertisement
X
पुलिस ने कुछ घंटों में ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया
पुलिस ने कुछ घंटों में ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया

Advertisement

यूपी के नोएडा में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. बदमाशों ने फिरौती में दस लाख रुपये की रकम वसूल कर लड़की को मुक्त कर दिया. पुलिस और एसटीएफ की टीम ने जब मामले में छानबीन शुरू की तो पता चला कि लड़की को अगवा करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसके दोस्त ही थे.

मामला नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे का है. नोएडा सेक्टर- 128 से जेपी संस्थान की छात्रा को कुछ अज्ञात लोगों ने करीब तीन बचे अगवा कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने लड़की के पिता को फोन करके फिरौती में दस लाख रुपये की रकम मांगी. पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.

लड़की के पिता ने अपरहणकर्ताओं के खाते में दस लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी. जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने कई बार खाते से पैसे निकाले. इसके कुछ देर बाद ही लड़की ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसे अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया है. लड़की के छूट जाने की खबर सुनते ही घर वालों को राहत मिली.

Advertisement

लड़की के परिजनों ने मामले की ख़बर पुलिस को दी. पुलिस ने छानबीन शुरू की. पुलिस को एक बाद एक सुराग मिलते गए. लड़की बरामद की कर ली गई. इसके बाद पुलिस ने लड़की के फोन की मदद से एक आरोपी युवक को पकड़ लिया. युवक की पहचान कानपुर निवासी आदित्य श्रीवास्तव के रूप में हुई. जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया.

पुलिस ने आदित्य की निशानदेही पर उसके दोनों साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया. इस मामले का अनावरण नोएडा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने किया. पुलिस की मानें तो लड़की भी अपहरणकर्ताओं के साथ मिली हुई थी. दरअसल, आरोपी आदित्य ने पिता का कर्ज चुकाने के लिए ये अपहरण का नाटक रचा था.

Advertisement
Advertisement