नोएडा एसटीएफ ने एक पशु व्यापारी के साथ की गई पचास लाख रुपये की लूट का खुलासा कर दिया है. इस संबंध में एसटीएफ ने पुलिस के साथ मिलकर इनामी बदमाश सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया है. इस लूट को अंजाम देने के बाद सौरभ ने अपने दो साथियों को भी मार डाला था.
दिसम्बर 2015 में एक बड़े पशु व्यापारी से आगरा में 50 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया था. इस मामले में शातिर बदमाश सौरभ सिंह निवासी मथुरा को पुलिस तभी से तलाश कर रही थी. उसके सिर पर 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.
इस मामले का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने वॉन्टेड बदमाश सौरभ सिंह को नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र से बुधवार की सुबह गिरफ़्तार कर लिया. एसटीएफ ने यह कार्रवाई एक गुप्त सूचना के आधार पर की.
एसटीएफ ने बताया कि घटना के बाद सौरभ और उसके साथियों के बीच लूट के पैसे के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें सौरभ ने अपने साथी सोनू उर्फ सोमवीर और दिनेश उर्फ दिन्ने की हत्या कर दी थी. और सबूत छिपाने के लिए उनके शव नहर में फेंक दिए थे. बाद में सोनू का शव थाना अछनेरा, आगरा और दिनेश का शव फ़तेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र की नहर से बरामद हुआ था.
गौरतलब है कि 50 लाख की इस लूट में दिनेश और सोनू के सिर पर भी 15-15 हज़ार का इनाम घोषित था. एसटीएफ के मुताबिक लूट के बाद छिपने के दौरान सौरभ ने धुलिया, महाराष्ट्र में अपने 3 साथियों के साथ एक व्यापारी से फिर 50 लाख की लूट की थी. आगरा और मथुरा के कई व्यापारी इस गैंग के निशाने पर थे.