सस्ते डॉलर बेचकर लोगों को चूना लगाने वाले एक गैंग को नार्थ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग में एक महिला समेत तीन लोग शामिल हैं. राहुल, फातिमा और यामीन नाम के ये आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं.
फोन पर सस्ते डॉलर बेचने का झांसा
ये लोगों को फोन करते और फिर सस्ते डॉलर बेचने का झांसा देकर डॉलर का सौदा लेने के लिए सीमापुरी इलाके में बुलाते थे और जैसे ही शिकार डॉलर की डील लेने के लिए पहुंचता. उसे शातिर तरीके से कागज का बण्डल थमा देते थे.
जब एक शख्स से लूटे दो लाख रुपये
जिले के मिर्जा बेग नाम के शख्स को गैंग ने 2 लाख रुपये का चूना लगाया. नार्थ ईस्ट जिले के पुलिस आयुक्त अजीत सिंगला ने बताया कि आरोपी फातिमा लोगों के नंबर पर मीठी–मीठी बात कर उनको सस्ते दामों में डॉलर बेचने का लालच देती थी, जिसके बाद ये अपने ग्रहाक के साथ किसी सुनसान जगह पर मीटिंग फिक्स करते थे और उसे डॉलर दिखाते थे.
पुलिस से शिकायत के बाद पकड़ में आया गैंग
डील पक्की होने के बाद जब ग्राहक डॉलर लेने पहुंचता, तो ये डॉलर की कटिंग में कागज का बण्डल तैयार करते और उसके ऊपर-नीचे डॉलर लगा देते थे. अंदर केवल कागज मौजूद रहता था. इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब सीमापुरी के मिर्जा बेग ने इस मामले में पुलिस को शिकायत दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और इस गैंग का भंडाफोड़ हुआ.
गैंग के दो साथी अभी भी फरार
पुलिस के मुताबिक आरोपी असली डॉलर मनी एक्सचेंज वालों से खरीदते थे. जब्त सामानों के बारे में पुलिस उपायुक्त ने कहा की इनके पास से 20 डॉलर के 10 नोट और 1 डॉलर के 3 नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक यामीन गैंग का मास्टरमाइंड है और दो साथी अभी भी फरार हैं.