दिल्ली में एक बार फिर नार्थ ईस्ट के एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है. उसका कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के मुताबिक मारपीट के दौरान उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
मामला वेस्ट दिल्ली के मायापुरी इलाके का है. नार्थ ईस्ट दार्जलिंग निवासी 42 वर्षीय राजू दरनाल नामक व्यक्ति दिल्ली में रहकर फास्टफूड बेचने का काम करता था. वहीं रहने वाले सुमित और चन्दन नामक दो लोगों से राजू ने कुछ पैसे उधार लिए थे. परिजनों की माने तो उसने दो दिन पहले उनके पैसे वापस कर दिए थे.
लेकिन इसके बावजूद वे लोग राजू से और पैसे की मांग कर रहे थे. और नहीं देने पर उसे देख लेने की धमकी भी दे रहे थे. बीती रात वे लोग राजू के पास पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे. उसके साथ जमकर मारपीट की गई. इसी दौरान अचानक राजू की मौत हो गई.
अब राजू के परिजन पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. हालांकि जिले के डीसीपी ने फोन पर बताया कि शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई है. इसलिए अभी इसी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डीसीपी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत पुलिस उन धाराओं में बदलाव करेगी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.