राजस्थान के जयपुर में एक सूटकेस में टुकड़ों में मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने मृतक की पहचान दुष्यंत शर्मा के रूप में की और उसकी हत्या के आरोप में शातिर अपराधी प्रिया सेठ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के पीछे मशहूर क्राइम गर्ल प्रिया सेठ ही निकली.
पुलिस ने बताया कि प्रिया सेठ बेहद शातिर अपराधी है और इससे पहले भी कई संगीन मामलों में अरेस्ट हो चुकी है. पुलिस के मुताबिक, प्रिया सेठ पर अब तक 100 से अधिक लोगों को अपने रूपजाल में फंसाकर लूटने का आरोप है. प्रिया सेठ पर ब्लैकमेलिंग, लूट, वेश्यावृत्ति और हत्या के ढेरों केस दर्ज हैं.
टिंडर पर लोगों को फंसाती थी प्रिया सेठ
ट्रॉली बैग में मृत मिले दुष्यंत शर्मा की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने बताया कि प्रिया सेठ ने दुष्यंत को डेटिंग एप टिंडर के जरिए अपने हुस्न के जाल में फंसाया. इसके बाद शुरू हुआ खतरनाक खेल. टिंडर पर दोस्ती के बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ तो दोस्ती प्रेम में बदल गई. किसी खतरे से अंजान दुष्यंत प्रिया के जाल में फंसता जा रहा था.
इस बीच दुष्यंत के साथ प्रिया ने कई बार शारीरिक संबंध बनाए और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इस अश्लील वीडियो के जरिए फिर प्रिया ने ब्लैकमेल कर दुष्यंत से पैसे उगाहने शुरू कर दिए. लेकिन प्रिया के पैसों की भूख बढ़ती जा रही थी.
बुधवार को प्रिया सेठ ने दुष्यंत को मिलने बुलाया और अपने साथियों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया. प्रिया सेठ ने दुष्यंत के फोन से ही उसके परिजनों से दुष्यंत की बात करवाई और फिरौती के रूप में 3 लाख रुपये मांगे. दुष्यंत के परिजनों ने बताए गए बैंक खाते में 3 तीन लाख रुपए डाल भी दिए.
प्रिया सेठ ने उस बैंक खाते से एटीएम के जरिए 20 हजार रुपये भी निकाले. लेकिन पकड़े जाने के डर से प्रिया सेठ ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुष्यंत की निर्ममता से हत्या कर दी. उन्होंने दुष्यंत का शव बाकायदा एक ट्रॉली बैग में डाला और सुनसान स्थान पर फेंक दिया.
एस्कॉर्ट सर्विस का धंधा चलाती थी प्रिया
इससे पहले भी प्रिया कई मामलों में अरेस्ट हो चुकी है. वैशाली नगर थाना पुलिस ने कुछ माह पहले एक युवक से रकम ऐंठने के मामले में प्रिया सेठ को अरेस्ट किया था. प्रिया पर आरोप है कि वह एस्कोर्ट सर्विस के जरिए अपना धंधा चलाती है. प्रिया सेठ सबसे पहले उस समय चर्चा में आई थी, जब उसने अपने दो दोस्तों के साथ लूट के इरादे से एटीएम मशीन तोड़ दी थी. लेकिन उस मामले में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया था.
लेकिन प्रिया सेठ पर जेल की सजा का कोई असर नहीं हुआ. उल्टे जेल से बाहर आने के बाद उसने ऑनलाइन एस्कॉर्ट सर्विस शुरू कर दी. इतना ही नहीं एस्कॉर्ट सर्विस लेने वाले ग्राहकों को भी वह ब्लैकमेल कर पैसे उगाहती रहती थी.
ऑनलाइन चैटिंग के जरिए भी फंसाती थी ग्राहक
पुलिस के अनुसार प्रिया सेठ ऑनलाइन चैटिंग के जरिए ग्राहक फंसाती है. एस्कॉर्ट सर्विस के जरिए सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुकी है. प्रिया के पिता सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर है. उनका कहना है कि जब से उसने गलत लोगों की दुनिया चुनी है, मेरे लिए वह मर चुकी है.
इस तरह पकड़ी गई प्रिया सेठ
दुष्यंत के परिजनों ने झोटवाडा पुलिस से दुष्यंत के अपहरण और फिरौती मांगे जाने का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने कॉल डिटेल व अन्य तकनीकी सहायता से आरोपियों को शहर छोड़कर भागने से पहले धर दबोचा. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल की है.