scorecardresearch
 

पुलिस गिरफ्त से कुख्यात अपराधी फरार, राजस्थान में अलर्ट

राजस्थान के नागौर में कोर्ट में पेशी से वापस अजमेर लौटते समय कुख्यात गिरोह का सरगना आनंद पाल सिंह दो अपराधियों सहित पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. इस घटना के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. आपराधियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
इस घटना के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है.
इस घटना के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है.

राजस्थान के नागौर में कोर्ट में पेशी से वापस अजमेर लौटते समय कुख्यात गिरोह का सरगना आनंद पाल सिंह दो अपराधियों सहित पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया. इस घटना के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. आपराधियों की तलाश की जा रही है.

पुलिस महानिरीक्षक मालिनी अग्रवाल ने बताया कि आनंदपाल सिंह को लेकर पुलिस का एक दल अजमेर के केन्द्रीय कारागृह से नागौर जिले के डीडवाना कस्बे की एक कोर्ट में पेशी के लिए ले गया था. वापस लौटते समय नागौर के परबतसर में अज्ञात लोगों ने फायरिंग कर दी.

उन्होंने बताया कि नागौर जिले के परबतसर मेगा हाईवे पर गंगवा और खोखर गांव के बीच हुई इस घटना के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. कुख्यात अपराधी आनंद पाल सिंह और सुभाष मूंड की तलाश की जा रही है.

Advertisement
Advertisement