हैदराबाद का एक कुख्यात गैंगस्टर मुंबई के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा गया. इस गैंगस्टर पर 72 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है. कुख्यात गैंगस्टर अयूब खान को पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी.
हैदराबाद के पुलिस उपायुक्त (दक्षिण जोन) वी. सत्यनारायण ने बताया कि गैंगस्टर मोहम्मद अयूब खान उर्फ अयूब पहलवान को आव्रजन अधिकारियों ने 25 दिसंबर को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. वो देश से बाहर जाने की फिराक में था.
पुलिस उपायुक्त के मुताबिक हैदराबाद के शालीबंदा पुलिस थाना के अंतर्गत जमीन हथियाने के एक मामले को लेकर उसके खिलाफ लुक आउट सकरुलर (एलओसी) निकाला गया था. उनके मुताबिक गैंगस्टर खान ने लूट का पहला अपराध 1989 में किया था और वह 1990 में हत्या के एक मामले में कथित तौर पर शामिल था.
डीसीपी ने बताया कि वर्ष 1990 के दौरान वह अपने साथियों के साथ शहर में सांप्रदायिक दंगों में शामिल रहा था और 30 अप्रैल, 1991 को उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए राउडी (हिस्ट्री) शीट खोली गई थी.