दिल्ली पुलिस ने कुख्यात लल्लन गैंग का पर्दाफाश कर दिया. बड़े बड़े गोदाम और दुकानें इस गैंग के निशाने पर रहते थे. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़े गए इस गिरोह के कब्जे से पुलिस ने लाखों का माल भी बरामद किया है.
दिल्ली के शालीमार बाग में एक महीने पहले एक गोदाम से लाखों का माल चोरी हो गया था. चोरी की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. घटना के बाद नार्थ वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से ही एक सुराग मिला.
पुलिस सुराग के सहारे बिहार के मूल निवासी 29 वर्षीय लल्लन यादव तक जा पहुंची. जब लल्लन पकड़ में आया तो पता चला कि वही कुख्यात लल्लन गैंग का सरगना है. शालीमार थाना पुलिस ने उसी की निशानदेही पर बिहार में एक ठिकाने से 167 कॉस्मेटिक आइटम भरे कार्टून बरामद किए जिनकी कीमत 40 लाश रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
लल्लन यादव से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि दिल्ली में ऐसी ही 6 बड़ी वारदातों को इसी गैंग ने अंजाम दिया था. दरअसल, लल्लन यादव अपने चार साथियों के साथ अपने टारगेट की शिनाख्त करता था. उसके बाद उस गोदाम या दुकान पर अपना ताला जड़ देता था.
बाद में उसका गैंग उस ताले को ऐसे खोलता था कि देखने वाले इन्हें उस दुकान या गोदाम का मालिक समझे. उसके बाद यह गैंग बड़े आराम से सारा माल मिनी ट्रक और टेम्पो में भरकर फरार हो जाता था. पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना लल्लन परिवार के पालन पोषण के लिए दिल्ली में काम की तलाश में आया था. लेकिन बाद में उसने अपना गैंग बनाकर चोरी का काम शुरू कर दिया था. पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है.